ताजा समाचारहरियाणा

हरियाणा वासियों के लिए Good News, जल्द खुलेंगे 4 नए पॉलिटेक्निक कॉलेज

हरियाणा में टेक्निकल शिक्षा प्राप्त करने वाल स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में 4 नए पॉलिटेक्निकट कॉलेज खुलने जा रहे हैं। टेक्निकल एक्जुकेशन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है।

हरियाणा में टेक्निकल शिक्षा प्राप्त करने वाल स्टूडेंट्स के लिए अच्छी खबर है। प्रदेश में 4 नए पॉलिटेक्निकट कॉलेज खुलने जा रहे हैं। टेक्निकल एक्जुकेशन विभाग ने इसकी तैयारी कर ली है। इसका ऐलान विधानसभा के बजट सत्र में किया जाएगा। इसमें एक कॉलेज सीएम सैनी की विधानसभा क्षेत्र लाडवा में खोला जाएगा।

पटौदी और नारनौल में शुरू होंगे दो कॉलेज
दूसरा टेक्निकल एजुकेशन मंत्री महीपाल ढांडा के गृह जिले पानीपत में होगा। पानीपत में मंत्री के गांव में कॉलेज खोलने की योजना बनाई गई है। चार में से दो कॉलेज मुख्यमंत्री और मंत्री के क्षेत्र में खोले जाएंगे।

बाकी दो कॉलेज पटौदी और नारनौल में बनाए जाएंगे। राज्य में वर्तमान में 27 सरकारी और 3 सरकार से संबंधित पॉलिटेक्निक कॉलेज है।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

कार्यरत स्टाफ को दी जाएगी नई तकनीक की ट्रेनिंग
प्रदेश में 11 कॉलेज सोसायटी द्वारा चलाए जा रहे हैं। 127 प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज भी है। इनमें लगभग 35 हजार स्टूडेंट्स पढ़ रहे हैं।

नए कॉलेज खुलने से सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी। कॉलेज में कार्यरत स्टाफ को नई टेक्नोलॉजी की ट्रेनिंग दी जाएगी। इन्हें नई दिल्ली स्थित आईआईटी का दौरा कराया जाएगा।

खरीदे जाएंगे 3500 नए कंप्यूटर
स्टूडेंट्स को भी अलग-अलग चरणों में यहां भेजा जाएगा। टेक्निकल Education विभाग अब पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर को बदलने की तैयारी में है। जल्द ही 3,500 नए कंप्यूटर भी खरीदे जाएंगे। इनमें 3 हजार स्टूडेंट्स के लिए होंगे व 500 कंप्यूटर कार्यालयों में प्रशासकीय कार्यों के लिए होंगे।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button