हरियाणा

देश की दिग्गज M3M बिल्डर से ग्राहकों को सरकार न्याय दिलाएं : डॉ. सारिका*

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

देश की रियल इस्टेट की दिग्गज कंपनी एम3एम सोलीटुड और एम3एम स्मार्टवर्ल्ड जेमस के 300 खरीदार 3 साल से दर दर की ठोकर खा रहे हैंl मध्यम वर्ग के गुड़गांव निवासियों ने 2021 में एम3एम के दो प्रोजेक्ट एम3एम सोलीटुड और एम3एम स्मार्टवर्ल्ड जेमस में बुकिंग राशि 10% जमा किया और बाकी 90% बाद में देना थाl 3 साल एम3एम के अधिकारियों से फॉलोअप के बाद भी घर नहीं मिलाl जब बिल्डिंग तैयार हो कर खड़ी हो गई और बाजार मूल्य बढ़ गया तो अचानक एम3एम कंपनी ने इन सभी को कैंसिलेशन लेटर भेज दिया है l

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

आम आदमी पार्टी की प्रदेश प्रवक्ता डॉ सारिका पीड़ित ग्राहकों से मिली और पूरा मामला समझा कर डॉ सारिका ने कहा कि मध्यम वर्ग के लोगों के साथ इतना बड़ा घोटाला हो रहा है और प्रशासन और सरकार पूरी तरह से चुप्पी साधे हैl ऐसे घोटाले को रोकने के लिए रेरा का नियम लाया गया था, लेकिन ज़मीनी स्थर पर लोगों को राहत नहीं मिल रहीl एम3एम साधारण लोगों के साथ इतना बड़ा धोखा कर रहा है। वहीं उन्होंने कहा कि यह वहीं लोग हैं जिन्होनें गुड़गांव और बादशाहपुर में भारतीय जनता पार्टी के विधायकों को पूर्ण बहुमत से चुना है लेकिन आज पुलिस, प्रशासन और सरकार इनकी एक नहीं सुन रहीl ऐसे में बिल्डरों की लूट पर रोक कैसे लगाई जाएगी और क्या वोटर्स का विश्वास भारतीय जनता पार्टी ऐसे ही लगातर तोड़ती रहेगी?

मुख्यमंत्री नायब सैनी से मांग है कि 300 परिवार की जमा पूंजी इस तरह बरबाद ना हो और उन्हें उनका हक दिया जाएl जल्द से जल्द एम3एम पर कार्रवाई हो और इन परिवारों को घर दिये जायेंl सुप्रीम कोर्ट से अपील है कि स्वत: संज्ञान लेकर इस तरह की लूट पर लगाम लगाई जाए और जनता के साथ इतने बड़े घोटाले पर तत्काल उच्च स्तरीय जांच बिठाई जाएl

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

एम३एम smartworld के ऑफिस में विरोध करने वाले मनप्रीत, शेली कौशिक, अतिका, सुमित सिंह बनवाला, विकाश सिन्हा,एडवोकेट कपिल, मनिंदर जीत सिंह और अन्य लोगो ने मौके पर पुलिस को भी बुलायाl बताया गया कि पुलिस में शिकायत कई महिनो से चल रही है लेकिन बार-बार शिकायत करने के बाद भी कोई समाधान नहीं हो रहा है।

Back to top button