हरियाणा

गुरुग्राम CP विकास अरोड़ा ने महिला विरूद्ध अपराधों में प्रभावी कार्यवाही बारे बैठक ली

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा IPS ने आयुक्त कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में गुरुग्राम जिले के सभी महिला थानों के थाना प्रबन्धकों, वूमेन सेल इंचार्ज व वूमेन हेल्प डेस्क की मीटिंग लेकर महिला विरुद्ध अपराधों में त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करके महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने के सम्बन्ध में बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुलिस आयुक्त महोदय ने कहा कि महिला व बच्चों की सुरक्षा गुरुग्राम पुलिस की प्राथमिकता है इसलिए महिला व बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, उनके समाधान व निवारण पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा त्वरित व प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी कहा कि लम्बित परिवादों/अभियोगों में तत्परता से नियमानुसार कार्यवाही करें उनका निपटारा करना सुनिश्चित करें।
वहीं बैठक में उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए निर्देश/आदेश दिए कि स्कूल/कॉलेज/कंपनी/फैक्ट्री में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करके अधिक से अधिक महिलाओं/लड़कियों को महिला/बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों, उनसे बचाव व रोकथाम के बारे में जानकारी देकर उन्हें जागरूक करें, जिससे वो जागरूक हो और अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। इन जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से अधिक से अधिक महिलाओं को डायल 112 ऐप के बारे जागरूक करने तथा डायल 112 ऐप का प्रयोग करने के प्रति प्रोत्साहित भी करना सुनिश्चित करें।
पुलिस आयुक्त ने महिलाओं/लड़कियों के साथ बदसलूकी/छेड़छाड़ होने वाले स्थानों पर दुर्गा शक्ति टीम लगाने, महिलाओं/लड़कियों/बच्चों को जागरूक करने के लिए स्लाईड/पीपीटी के माध्यम से जागरूक करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त महोदय ने गुरुग्राम के विभिन्न स्थानों पर सादे कपड़ों में तैनात महिला पुलिसकर्मियों केऊ बारे में भी विस्तृत जानकारी देते हुए करते हुए मनचलों पर कार्यवाही करने के लिए उठाए गए कदमों पर चर्चा की तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
वहीं ऑटो रिक्शा के लिए जारी किए गए यूनिक नम्बर को ऑटो रिक्शा पर लगाने तथा जिन ऑटो रिक्शा पर यूनिक नम्बर/ID नही लगाए गए है उन पर भी यूनिक ID लगवाने के आदेश दिए।
आयोजित बैठक में पुलिस आयुक्त महोदय ने उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को सख्ती से निर्देश देते हुए कहा कि महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतू प्रभावी व विशेष कार्य करें। सभी शिकायतों/अभियोगों की जांच कानून में दिए गए प्रावधानों के अनुसार निष्पक्षता से करें। सभी अपनी ड्यूटी का निर्वहन सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व समर्पण के साथ करें।
महिला विरुद्ध अपराधों में अंकित हुए अभियोगों में अपने विवेक के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियों को काबू किया व अभियोग को सुलझाकर सराहनीय कार्य किया, उन महिला पुलिसकर्मियों को पुलिस आयुक्त महोदय द्वारा इस मीटिंग के दौरान प्रशंसा-पत्र देकर सम्मानित किया।
इस बैठक में दीपक गहलावत IPS, पुलिस पुलिस उपायुक्त मुख्यालय, विजेंद्र विज IPS, पुलिस उपायुक्त ट्रैफिक, डॉ. कविता सहायक पुलिस आयुक्त CAW ईस्ट, श्रीमती सुरेंद्र कौर, सहायक पुलिस आयुक्त CAW वेस्ट, गुरुग्राम सहित सभी महिला थाना प्रबंधक, प्रभारी महिला पुलिस चौकी सोहना व अन्य महिला व पुरुष पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

Back to top button