हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने एक ट्रक से 289 पेटी दस लाख कीमत की अवैध शराब व चालक पकड़ा, गुजरात भेजी जानी थी।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस की अपराध शाखा फरुखनगर टीम के उप निरीक्षक ने गुप्त सूचना के आधार पर एक राजस्थान नंबर ट्रक में गुजरात भेजी जानी 289 पेटी अवैध शराब को चालक सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है

Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या
Haryana Crime: हरियाणा में घरेलू कलह बना खूनी खेल, पत्नी और आठ महीने के बेटे की हत्या

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते रात्रि को उप-निरीक्षक मनोज कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम पुलिस टीम ने अपने विश्वसनीय सूत्रों के माध्यम मिली सूचना पर कार्यवाही करते हुए 01 व्यक्ति कमल निवासी गांव फौलादपुर जिला अलवर (राजस्थान)* को सूअर फार्म गांव बासलम्बी, गुरुग्राम से अवैध शराब से भरे ट्रक सहित काबू किया।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपी ट्रक चालक के कब्जा से 289 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करने पर इसके खिलाफ थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में एक्साईज एक्ट की सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया व आरोपी को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि ट्रक में भरी अवैध शराब को गुजरात ले जाना था, परन्तु इसको पुलिस ने पहले ही शराब सहित पकड़ लिया। पुलिस टीम इसमें शामिल अन्य आरोपी व उसके साथीयों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है।
वहीं अपराध शाखा सेक्टर 39 पुलिस टीम ने एक अन्य मामले में पुराना दिल्ली रोड के गांव डूंडाहेड़ा से दो आरोपियों को अवैध शराब की पेटी ले जाते हुए दो लोगों को पकड़ा है।

Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना
Haryana News: करनाल के जटपुरा में पुरानी दुश्मनी का हुआ खौफनाक टकराव, पुलिस भी बनी निशाना

Back to top button