राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने डिप्टी सुप्रीडेंट को धमकी देकर 10 लाख की फिरौती मांगने वाला आरोपी पकड़ा।

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम पुलिस ने नहर विभाग के डिप्टी सुप्रीडेंट को जान से मारने की धमकी देकर फिरौती मांगने वाले आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत से रिमांड पर लिया है।

पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सिविल लाईन्स में नहर विभाग के डिप्टी सुप्रीडेंट ने एक लिखित शिकायत देकर बताया कि किसी व्यक्ति ने उसको व्हाट्सएप कॉल करके जान से मारने की धमकी देने व 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है । इस शिकायत पर थाना सिविल लाईन्स में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।

Weather Update
Weather Update: देश भर में बढ़ते तापमान के बीच मौसम विभाग का बड़ा अलर्ट, इन राज्यों में तेज बारिश के साथ गिरेंगे ओले

जिसपर कार्यवाही करते हुए निरीक्षक अनिल कुमार प्रभारी अपराध शाखा सैक्टर-17 की पुलिस टीम ने धमकी देने वाले आरोपी को बीते रोज गुरुग्राम से काबू करने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान पुनीत कौशिक उर्फ पुनीत पंडित निवासी गांव सिही, फरीदाबाद के रूप में हुई है।

पुलिस को आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि आरोपी पर हत्या करने के संबंध में एक एक मामला गुरुग्राम व पलवल में तथा हत्या करने, जान से मारने की धमकी देने, शस्त्र अधिनियम के तहत 03 मामला फरीदाबाद में दर्ज है।

वहीं पुलिस ने आगामी पूछताछ के लिए आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश करके 02 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।

हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई
Electricity bill : हरियाणा के 27 हजार घरों में होगा अंधेरा! बिजली विभाग की होगी बड़ी कार्रवाई

Back to top button