गुरुग्राम पुलिस ने ब्लैक फिल्म लगे 91 वाहनों के काटे चालान
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम पुलिस ने कुंभ करनी नींद से जागते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना में सोमवार को हल्के वाहनों के शीशों पर लगी ब्लैक फिल्म चालकों के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर जहां ब्लैक फिल्म उतारी वही चालान भी काटे गए।
पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को वाहनों पर ब्लैक फिल्म चढ़कर रव दबंग की झाड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ एक स्पेशल कैंपेन डीजीपी के निर्देश पर चलाया गया। इस स्पेशल कैंपेन के तहत शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की गई। इस विशेष अभियान के तहत गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाने वालों के कुल 91 चालान किए गए ।
वहीं उन्होंने बताया कि गुरुग्राम पुलिस का मकसद गुरुग्राम की सड़कों को सुरक्षित बनाना तथा अपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण रखना है। कई बार अपराधिक प्रवृत्ति के लोग गाड़ियों का शीशा ब्लैक रखते हैं जिससे कि पता ना चले कि अंदर कोई अपराधी बैठा है। गाड़ी के शीशों पर ब्लैक फिल्म लगाना यातायात नियमों का उल्लंघन है परंतु कुछ लोग फिर भी नियमों की उल्लंघना करते हैं। इन सबको मध्यनजर रखते हुए यह अभियान चलाया गया, जिसके तहत यातायात नियमों के उल्लंघना करने वालों के खिलाफ चालान व नियमानुसार कार्यवाही की गई। गुरुग्राम पुलिस आमजन से अपील करती है कि सभी यातायात नियमों का पालन करें और अपना सफर सुरक्षित बनाएं।
जबकि वाहनों पर ब्लैक फिल्म लगा कर चलने पर सुप्रीम कोर्ट ने देश के सभी राज्यों को निर्देश दिए हुए हैं फिर भी स्थानीय पुलिस रसूखदार लोगों की दबंगई से हमेशा कुंभ करनी नींद में सोए रहती है।