हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने बेहतर तालमेल के लिए आयोजित की पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी मीटिंगस।  

सत्य ख़बर,गुरुग्राम:

सतीश भारद्वाज : गुरुग्राम पुलिस ने पुलिस आयुक्त विकास कुमार अरोड़ा के निर्देशानुसार पुलिस थाना राजेंद्रा पार्क, थाना बीते दिनों सैक्टर-53, थाना सुशान्त लोक, थाना सैक्टर-5, थाना साईबर अपराध दक्षिण, थाना साईबर अपराध पूर्व, थाना बिलासपुर, पुलिस चौकी नाहरपुर रूपा, गुरुग्राम की पुलिस टीमों द्वारा पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी मीटिंग्स का आयोजन किया गया।

पुलिस प्रवक्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि इन मीटिंग्स में संबंधित थाना प्रबंधकों/ पुलिस चौकियों के इंचार्जों सहित संबंधित गांवों/आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी/मौजीज व्यक्ति/ प्रभावशाली/मौजिज व्यक्ति व पुलिस कर्मचारी शामिल हुए।

हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में
हरियाणा-पंजाब पानी विवाद: सर्वदलीय बैठक शुरू, हरियाणा सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में

आयोजित मीटिंग्स में संबंधित थाना क्षेत्रों के गांवों, शहरों की गतिविधियों व अन्य समस्याओं संबंधित जानकारी ली तथा इसके साथ ही गांवों/शहरों में अपराध व अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगाने के लिए उनसे पुलिस की मदद करने की अपील की‌‌ गई।‌ इन मीटिंगस के माध्यम से गुरुग्राम पुलिस द्वारा अपील की गई कि अगर कोई गैर-कानूनी काम करता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, ताकि अपराधियों को पकड़कर अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। इस मीटिंग के दौरान अवैध रूप से नशा रखने/बेचने वाले की सूचना गुरुग्राम पुलिस को देने की अपील की। इस मीटिंग के माध्यम से डायल 112 ऐप डाउनलोड करवा कर उसके प्रयोग के संबंध में जानकारी दी गई।

वहीं मीटिंग के माध्यम से संबंधित थाना अधिकार क्षेत्र से आए हुए पुलिस पब्लिक समन्वय कमेटी के सदस्यों ने भी अपनी समस्याएं व सुझाव पुलिस अधिकारियों के सम्मुख रखे, जिनको सुनकर उनका निपटारा करने के लिए संबंधित को दिशा-निर्देश/आदेश दिए गए।

गुरुग्राम पुलिस द्वारा आयोजित इस पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी के माध्यम से क्षेत्र के लोगों का पुलिस के साथ मैत्री संबंध बनेंगे। मीटिंग में उपस्थित व्यक्तियों ने इन मीटिंग्स में दिए गए दिशा-निर्देशों का समर्थन करते हुए सराहना की तथा समय-समय पर इस तरह का आयोजन कराते रहने का सुझाव दिया। ये मीटिंग्स पुलिस व पब्लिक के बीच की दुरियों को समाप्त करने में सक्षम है, इसके परिणास्वरूप लोग बिना किसी डर भाव के निसंकोच अपनी परेशानी पुलिस के साथ सांझा कर सकेंगे।

फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद
फरीदाबाद में दौड़ेंगी 200 नई इलेक्ट्रिक बसें: गांव से शहर तक आसान सफर, गर्मी में राहत की उम्मीद

Back to top button