राष्‍ट्रीयहरियाणा

गुरुग्राम पुलिस नववर्ष-2024 के आगमन के लिए तैयार, किए गए सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध।

Gurugram Police prepared for the arrival of New Year-2024, made tight security arrangements. 

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नया साल साइबर सिटी में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिसके लिए पुलिस विभाग ने तैयारी पूर्ण कर ली है। गुरुग्राम पुलिस संयुक्त विकास अरोड़ा के आदेशानुसार नववर्ष-2024 के दौरान कानून व्यवस्था व शान्ति बनाए रखने, नया साल शांतिपूर्वक व व्यवस्थित रूप से पूर्ण करने विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, यातायात का व्यवस्थित, सुचारू व सुगम संचालन के लिए तथा शरारती/असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम ना दे सके इत्यादि बातों को मद्देनजर रखते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा नए साल के स्वागत में व पुराने वर्ष की विदाई के उपलक्ष्य में आयोजित किए जाने वाले सभी आयोजन स्थलों सहित विभिन्न चिन्हित स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

 

नव वर्ष को लेकर गुरुग्राम पुलिस पूर्ण रूप से सतर्क है तथा इस दौरान सुरक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं तथा सभी आयोजन स्थलों सहित विभिन्न चिन्हित स्थानों पर समुचित संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है, इसके अतिरिक्त सादे कपड़ो में भी पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो सभी प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखेंगे। इस दौरान यातायात के संचालन को सुचारू, व्यवस्थित व दुरस्त रखने के लिए यातायात पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई है, ताकि यातायात प्रभावित/बाधित न हो तथा भीड़ होने के दौरान भी जाम की समस्या ना बन सके।

Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण
Rishikesh News: राफ्टिंग करते समय नदी में गिरने से युवक की मौत! जानें क्या थे हादसे के कारण

नए साल के आयोजन को ध्यान में रखते हुए गुरुग्राम पुलिस ने पूर्व जोन में 32 नाके, पश्चिमी जोन में 30 नाके, दक्षिणी जोन में 02 नाके तथा मानेसर जोन में 06 नाकों सहित कुल 70 विशेष नाके लगाए हैं।

बता दे कि नए वर्ष को लेकर गुरुग्राम के एमजी रोड, गोल्फ कोर्स रोड, सोहना रोड, गैलरिया मार्केट, पालम विहार सहित सुशांत लोक व साउथ सिटी आदि पांश क्षेत्रों में खुले पब ,बार, रेस्टोरेंट व नाइट क्लब में युवा वर्ग नया साल का जश्न मनाने काफी संख्या में पहुंचते हैं। जिनमें अक्सर जश्न मनाते समय हुड़दंग, लड़ाई झगड़े की शिकायतें अक्सर पुलिस के पास पहुंचती रहती है। जिसको लेकर इस साल गुरुग्राम पुलिस अलर्ट मोड़ में है। जिसके लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं।

Back to top button