गुरुग्राम को नामी स्कूल के कर्मचारी की करतुत ने किया शर्मशार,3 वर्ष की बच्ची से छेड़छाड़,पेरेंट्स ने किया प्रदर्शन
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
स्थानीय सेक्टर 48 स्थित एक निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची से हुई छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। जिसको लेकर बच्ची के परिवार ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं स्कूल के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे है।
अभिभावकों द्वारा शिकायत पुलिस में देने पर सदर थाना पुलिस ने स्कूल के अज्ञात कर्मचारी पर पाक्सो में केस दर्ज कर जांच शुरू की है। सदर थाना क्षेत्र निवासी तीन साल की बच्ची छह महीने से इस स्कूल में प्ले ग्रुप में पढ़ रही थी। 28 अक्टूबर को उसके घर पर एक डिलीवरी ब्वॉय आया। उसने सामान देने के दौरान बच्ची को पुचकारा।
जब वह चला गया तो बच्ची ने मां को स्कूल वाले अंकल द्वारा उसे गलत ढंग से छुने की जानकारी दी। हालांकि, बच्ची न तो आरोपित का नाम बता पाई और न ही उसे पहचान पाई। यह घटना कब और स्कूल में किस जगह हुई, इसके बारे में भी स्पष्ट नहीं बताया।
जब इस घटना की जानकारी स्कूल में पढ़ने वाले अन्य बच्चों के माता-पिता को मिली तो उन्होंने स्कूल प्रबंधन के विरुद्ध मंगलवार को जानकारी छिपाने और लाइव क्लास का फीड देने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि वह बच्चों को प्रबंधन के भरोसे छोड़ जाते हैं, लेकिन ऐसी हरकत से स्कूल प्रशासन, शिक्षकों और कर्मचारियों पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं पुलिस और स्कूल प्रबंधन द्वारा कार्रवाई का भरोसा देने पर पेरेंट्स माने।
डीसीपी ईस्ट डा. मयंक गुप्ता ने बताया कि मामला काफी संवेदनशील है। प्रारंभिक तौर पर बच्ची और स्कूल के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई है। अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। आरोपित की पहचान के लिए एसीपी सदर के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया है। जो स्कूल कर्मचारियों पर स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर इस घटना का खुलासा करेगी। मामला चाहे गलत तरीके से छेड़छाड़ का हो चाहे बच्चे और आरोपी की भावनाओं का हो लेकिन फिलहाल इसपर बवाल मचा हुआ है।