हरियाणा

गुरुग्राम की बेटी राजश्री SGFI नेशनल अंडर-19 गल्र्स क्रिकेट टीम में चयनित,सरपंच सुंदर लाल ने दी बधाई।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) नेशनल अंडर-19 गल्र्स क्रिकेट के लिए 14 लड़कियों का बतौर टीम चयन हुआ है। इस टीम में गुरुग्राम की भी एक बेटी शामिल है, जो क्रिकेट के मैदान पर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। वहीं, सीबीएसई डब्ल्यूएसओ आरती शर्मा को राष्ट्रीय क्रिकेट कोच के रूप में नियुक्त किया गया।

Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!
Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!

लड़कियों की क्रिकेट टीम में तेजश्वनी यादव, राजश्री यादव, इशिका शर्मा, श्रुति जाखड़, दृष्टि शर्मा, मिताशा पांचाल, मंजिरी पाटिल, दिव्यांशी शर्मा, शिवी अग्रवाल, प्रिया कठोर, रायजेल तनेजा, अर्शिया कुमार, आद्या गुप्ता, भव्या सिंह, सिमरन चौहान व पूर्वा यादव खिलाड़ी के रूप में चुनीं गई हैं। यह नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता 14 जनवरी तक अहमदाबाद में हो रही है। टीम में शामिल गुरुग्राम की बेटी क्रिकेट खिलाड़ी राजश्री यादव का कहना है कि इस नेशनल क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए उनकी व टीम की पूरी तैयारी है। बेहतर प्रशिक्षण लेकर टीम मैदान में उतर रही है। उन्होंने कहा कि क्रिकेट में लड़कियां पहले से बेहतरीन प्रदर्शन करके देश का नाम रोशन करती आ रही है।

सरपंच एसोसिएशन गुरुग्राम के अध्यक्ष सरपंच सुंदर लाल यादव ने राजश्री यादव समेत पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारी बेटियों ने खेलों में सदा देश का मान और सम्मान बढ़ाया है। आगे भी उनसे यही उम्मीद है कि वे इसी तरह से बेहतर खेलकर देश का नाम रोशन करेंगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सदा खिलाडिय़ों के करीब रहते हैं। उनसे बात करते रहते हैं। खिलाडिय़ों का हौंसला बढ़ाते रहते हैं। हरियाणा में बेहतरीन खेल नीति बनाकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने खिलाडिय़ों को मालामाल किया है। खेलों के क्षेत्र में हरियाणा के खिलाडिय़ों ने दुनिया में नाम रोशन किया है।

Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?
Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?

Back to top button