हरियाणा

हरियाणा में जिम संचालक की गोली लगने से गई जान,अपनी ही रिवाल्वर से लगी गोली

सत्य ख़बर, फतेहाबाद ।
फतेहाबाद के रतिया क्षेत्र में एक जिम संचालक की संदिग्ध परिस्थिति में अपनी ही रिवाल्वर से निकली गोली लगने से मौत हो गई। उसकी पत्नी ने पुलिस को बताया कि रिवाल्वर चेक करते हुए अचानक से गोली चली है। फिलहाल, पुलिस ने धारा 174 के तहत कार्रवाई की है।

जिम संचालक जिम ट्रेनिंग और पॉवर लिफ्टिंग की अपनी वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर डालता था। 12 अप्रैल को डाली वीडियो में लिखा था कि ‘कब RIP हो जाए…Ó।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

जानकारी के अनुसार रतिया के वार्ड-15 निवासी विकास कुमार बुढलाडा रोड पर घोटिया टिंबर स्टोर चलाता था। उसके ऊपर ही अपनी जिम भी थी। वह जिम का बहुत शौकीन था और क्षेत्र का जाना माना पॉवर लिफ्टर था। शनिवार देर रात को वह अपनी जिम में ही था। विकास की पत्नी ने बताया कि उसके पति ने लाइसेंसी पिस्तौल ली हुई थी। देर रात को जिम में पिस्तौल को चेक करते समय फायर हो गया। इससे उसके सिर में गोली जा लगी। फायर की आवाज सुनकर विकास के ताऊ का बेटा नीरज मौके पर पहुंचा।

विकास को घायल अवस्था में देखा और उसे तुरंत उठाकर सामने ही स्थित सरकारी अस्पताल ले गया। वहां से उसे रेफर किया गया। इतने में सूचना पाकर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंचे। इसके बाद वे इलाज के लिए विकास को हिसार ले जा रहे थे तो रास्ते में ही विकास ने दम तोड़ दिया।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

मृतक अपने पीछे 5 वर्ष की बेटी नित्या काे छोड़ गया है। उसकी पत्नी अभी 4 माह की गर्भवती है। विकास जिम का बहुत शौकीन था और 200 किलो तक वजन उठा लेता था। उसकी मौत से रतिया क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है।

Back to top button