सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान) – गांव खरल में इनैलो पार्टी की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यातिथि के रूप में महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण, हिसार जिलाध्यक्ष राजेन्द्र लितानी व जीन्द जिलाध्यक्ष कृष्ण राठी, हल्का विधायक पिरथी सिंह नंबरदार मौजूद रहें। बैठक की अध्यक्षता हल्का प्रधान सुदेश चोपड़ा व शहरी प्रधान देशराज माटा ने संयुक्त रूप से की। प्रदेशाध्यक्षप शीला भ्याण ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आगामी 4 सितम्बर को गांव खरल में हरी-चुनरी चौपाल का आयोजन रखा गया है। यह कार्यक्रम केवल महिलाओं का कार्यक्रम है, जिसकी मुख्य वक्ता डबवाली से विधायिका नैना चौटाला होंगी।
उन्होंने कहा कि कार्यक्र्रम की सफलता के लिए महिलाओं की भागीदारी ज्यादा से ज्यादा हो, उसके लिए महिलाओं की टीम बनाकर पूरे हल्के में महिलाओं को न्यौता दिया जाये। वहीं जिला प्रधान कृष्ण राठी व हल्का विधायक पिरथी नंबरदार ने आश्वासन दिया कि हलका का यह कार्यक्रम चौपाल ही नहीं रैली में बदल देगें। इस मौके पर बलदेव बाल्मीकि, राममेहर दनौदा, सतीश उझाना, बिट्टू नैन, शीशपाल गुलाडी, प्रदीप बूरा, चरणजीत मिर्धा, अनूप सहरावत, विजय खरल आदि मौजूद रहे।
Metal waste reprocessing yard Ferrous metal recycling depots Iron repurposing plant
Ferrous material materials research, Scrap iron utilization, Scrap metal reforming
Scrap aluminium transformation Scrap aluminum inspection Scrap metal reclaiming and recycling center
Greetings! Your website’s sleek design and informative content demonstrate your commitment to providing valuable resources. I believe our battery recycling service would align well with your ethos of sustainability and environmental responsibility Get paid for batteries Until next time, stay magical