हरियाणा

Haryana : कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता के साथ हुई छेड छाड़ पर बोले CM नायब सिंह सैनी।

सत्य खबर, करनाल।

बीते दिनों नारनौंद मैं चल रही कांग्रेस की जनसंपर्क रैली के दौरान एक महिला के साथ छेड़छाड़ का वीडियो सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं जिसमे एक व्यक्ति कांग्रेस की महिला कार्यकर्ता के साथ छेड़छाड़ करता हुआ नजर आ रहा है।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

दरअसल वीडियो मे जो महिला जिसके साथ यह घटना हुई,वह सोनिया दुहन थी, जो बीते दिनों कांग्रेस की तरफ से टिकेट की दावेदारी कर रही थी। लेकिन टिकेट उन्ही के गांव के रहने वाले जस्सी पेटवाड़ को मिल जाती है। और उस समय उन्ही के कार्यक्रम मे वह दिपेन्द्र हुड़्डा से भेंट करने गयी थी तो उसी समय के दौरान उनके साथ अचानक यह घटना -घट जाती हैं इस वीडियो पर सभी नेता अपनी- अपनी प्रतिक्रिया जता रहे हैं।

ऐसे मे सी ऍम नायब सिंह सैनी ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सब तो कॉंग्रेस के कल्चर के अंदर हैं कांग्रेस के डीएनए के अंदर है। ये महिलाओं, दलित समाज, युवाओं, गरीबों का सम्मान नहीं करते…हमारी सरकार मजबूती से ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेगी…(इसको लेकर) कोई आवेदन आता है तो हम जरूर कार्रवाई करेंगे…”

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button