हरियाणा

Haryana : कांग्रेस ने भी बुलाई विधायक दल की बैठक, जानिए कब कहां और क्यों

सत्य खबर, चंडीगढ़ । 

विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद सिरसा से सांसद कुमारी सैलजा गुट लगातार भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा पर हमलावर है। इसी बीच कांग्रेस हाईकमान ने 18 अक्टूबर को चंडीगढ़ में कांग्रेस विधायक दल की मीटिंग बुलाने का आदेश दिया है। मीटिंग में विधायक दल का नेता चुना जाएगा।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, अजय माकन और प्रताप सिंह बाजवा ऑब्जर्वर के तौर पर मौजूद रहेंगे।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

वहीं हार के बाद प्रदेश कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया राहुल गांधी से इस्तीफे की पेशकश कर चुके हैं। इससे उदयभान पर प्रदेश अध्यक्ष पद छोड़ने और भूपेंद्र हुड्‌डा पर नेता विपक्ष पद पर दावा न करने का दबाव बढ़ गया है।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक हाईकमान फिर से सांसद कुमारी सैलजा को प्रदेश प्रधान बनाने पर विचार कर रहा है। इसी वजह ये है कि हार के बाद हुड्‌डा-उदयभान की जोड़ी अपने घरों में कैद हो गई है। वहीं सैलजा फील्ड में जाकर वर्करों को सांत्वना देती हुईं नजर आ रही हैं।

इसके अलावा हरियाणा विधानसभा में नेता विपक्ष का पद भी उन्हीं के करीबी पूर्व CM भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन को दिया जा सकता है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

इसे देखते हुए हुड्‌डा गुट भी एक्टिव हो गया है। हुड्‌डा गुट ने प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए SC चेहरे विधायक गीता भुक्कल और नेता विपक्ष के लिए थानेसर से विधायक चुने गए पंजाबी चेहरे अशोक अरोड़ा का नाम आगे कर दिया है।

Back to top button