वायरलहरियाणा

Haryana : कांग्रेस सरकार बनने पर व्यापारियों को मिलेगी सुरक्षा, फिर खत्म करेंगे इंस्पेकटर राज : हुड्डा

सत्य ख़बर,पानीपत।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कांग्रेस सरकार बनने पर इंस्पेक्टर राज खत्म करने और व्यापारियों को पूरी सुरक्षा देने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी हरियाणा के व्यापारियों पर दोहरी मार मारने में लगी है। जिस इंस्पेक्टर राज को कांग्रेस ने खत्म किया था, उसे बीजेपी ने फिर से स्थापित कर दिया है। साथ ही इस सरकार ने कानून व्यवस्था का दिवाला पीटकर व्यापारियों को बदमाशों का चारा बनाकर रख दिया है।

व्यापारी वर्ग आज खौफ के साये में

व्यापारी वर्ग आज खौफ के साये में
व्यापारी वर्ग आज खौफ के साये में

व्यापारी वर्ग आज खौफ के साये में जी रहा है और उसे हर रोज फिरौती व जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। बदमाशों की बात ना माने जाने पर सरेआम फायरिंग व हत्या जैसी वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। यहीं वजह है कि हरियाणा से कारोबारी लगातार पलायन कर रहे हैंए जिसकी वजह से निवेश घट रहा है और बेरोजगारी आसमान छू रही है।

हुड्डा आज पानीपत में हुए राज्यस्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि महासम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे
हुड्डा आज पानीपत में हुए राज्यस्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि महासम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे

हुड्डा आज पानीपत में हुए राज्यस्तरीय व्यापारी प्रतिनिधि महासम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। सम्मेलन में हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष चौ.उदयभान भी हुड्डा के साथ मौजूद रहे। दोनों नेताओं का यहां पहुंचने पर व्यापारी प्रतिनिधियों ने जोरदार स्वागत किया और विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पूर्ण समर्थन करने का ऐलान किया। महासम्मेलन को संबोधित करते हुए हुड्डा ने तमाम व्यापारी प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और कहा. आपका समर्थन मिल गया है अब थारी सरकार मैं बनवा दूंगा। उन्होंने कहा कि व्यापारी समाज और विकास का मजबूत स्तंभ है। व्यापारी की तरक्की से देशए प्रदेश व हर वर्ग की तरक्की होता है। लेकिन बीजेपी ने आम व्यापारियों का साथ देने की बजाए अपनी तमाम नीतियां चंद पूंजीपतियों को समर्पित कर दी। प्रदेश सरकार ने तो व्यापारियों को सुरक्षा देने की जिम्मेदारी से भी अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। यहीं वजह है कि आज व्यापारी वर्ग रोष और खौफ में है। सरकार को भारी भरकम टैक्स देने के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं होती। सरकार द्वारा कभी आम कारोबारियों को किसी तरह की राहत नहीं दी जाती। जबकि कांग्रेस कार्यकाल में सरकार ने मक्के व सूजरमुखी पर मार्केट फीस 4 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत कर दी थी। आलूए प्याज व अन्य सब्जियों पर मार्केट फीस को भी शून्य कर दिया था। इसका लाभ व्यापारी और किसान दोनों वर्गों को हुआ। कांग्रेस सरकार ने ही एच फार्म के 38 करोड़ रुपये एक कलम से माफ किए थे। हर वर्ग को साथ लेकर चलने का नतीजा यह रहा कि 2014 से पहले हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश,रोजगार देने, कानून व्यवस्था, खेल व खिलाडियों समेत विकास के हर पैमाने पर देश का नंबर वन राज्य था। लेकिन बीजेपी ने आज प्रदेश को अपराध, बेरोजगारी, मंहगाई और नशे में नंबर एक बना दिया है। इसीलिए इस बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए व्यापारी वर्ग को आगे आना होगा।

व्यापारी वर्ग से हजारों करोड़ का टैक्स ऐंठन

सम्मेलन को संबोधित करते हुए चौ. उदयभान ने कहा कि बीजेपी ने व्यापारियों पर नोटबंदी और जीएसटी की ऐसी मार मारी की आजतक नहीं उभर पाए। इस सरकार ने व्यापारी वर्ग से लगातार टैक्स की लूट की है। पूरे देश से मिली जीएसटी का 7 प्रतिशत हिस्सा अकेला हरियाणा केंद्र सरकार को देता है। लेकिन बदले में प्रदेश को सिर्फ 1 प्रतिशत हिस्सा ही वापिस मिलता है। व्यापारी वर्ग से हजारों करोड़ का टैक्स ऐंठने के बावजूद बीजेपी द्वारा उन्हें कोई नीतिगत राहत देना तो दूर जरूरत पडऩे पर सुरक्षा तक मुहैया नहीं करवाई जाती। व्यापारियों को अपनी जान बचाने के लिए बदमाशों को फिरौती देनी पड़ती है।

बदमाशों को फिरौती देनी पड़ी

कानून व्यवस्था का इस कद्र दिवाला पिट चुका है कि जेलों में बैठकर बदमाश फिरौती के रैकेट चला रहे हैं। वहीं हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के समक्ष व्यापारियों का मांग पत्र रखा। बजरंग गर्ग ने स्थानीय व्यापारियों के साथ चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा को तलवार भेंट की। इस अवसर पर विधायक धर्मसिंह छौक्क, बलबीर वाल्मीकि, कुलदीप शर्मा, भारत भूषण बत्तरा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वरिंद्र बुल्ले शाह, विजय जैन, सुरेश मित्तल, गुलशन डंग, राम अवतार, जितेंद्र ठकराल, दिव्यांशु बुद्विराज, पूर्व मंत्री बिजेंद्र कादियान, पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी, रामनिवास गुप्ता, लखन सिंगला, सचिन कुंडू, जितेंद्र अहलावत, आर्य सुरेश मलिक, महेंद्र कादियान, सरोज सांगवान, जगदीश जैन, सुरेश बवेजा, धर्मबीर मलिक, बलजीत सिंह, विपुल शाह, नैनपाल राणा, खुशीराम जागलान, पूर्व मंत्री सुभाष बत्तरा, अतुल जैन, सुरेंद्र रेवड़ी, सुरेंद्र कादियान, पूर्व मेयर सुरेश वर्मा, सुबेदार प्रताप सिंह, मा.महीपाल सिंह, तेजबीर जागलान, जय कुमार बिंदल, सुभाष बठला, जितेंद्र कंडेला, नरेंद्र नरवाल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Back to top button