हरियाणा

बाल भारती विद्या मंदिर सगगा में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित

तरावड़ी, (रोहित लामसर)।
बाल भारती विद्या मंदिर सगगा में वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य हषमोहन भारद्वाज एवं स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने शिरकत की। खंड शिक्षा अधिकारी धर्मपाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। वार्षिक पुरुस्कार वितरण समारोह में बच्चों ने रंगारंगा प्रस्तुति के माध्यम से सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधक ऋषिपाल कौशिक ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य हषमोहन भारद्वाज एवं स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने मेधावी एवं होनहार बच्चों को पुरुस्कार देकर सम्मानित किया। स्कूल प्रबंधन समिति ने सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कर्मचारी चयन आयोग के सदस्य हषमोहन भारद्वाज एवं स्वच्छ भारत मिशन के वाईस चेयरमैन सुभाष चन्द्र ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों के बिना घर भी सूना हो जाता है।  कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां ही बांध दिया। इस मौके पर प्राचार्य संजीव कुमार, रेखा देवी, सुनीता, निशा रानी, रमेश कुमार एवं विनोद कुमार समेत कई लोग मौजूद रहे।

Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला
Haryana News: हरियाणा में पानी की कमी के कारण संयुक्त जल संघर्ष समिति ने सड़क पर उतरने का किया फैसला

Back to top button