Haryana : टिकट मिले ना मिले चुनाव जरूर लड़ेंगे इस कांग्रेस विधायक ने कर दिया ऐलान
सत्य खबर, रेवाड़ी ।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव ने अपने बेटे चिरंजीव राव के रेवाड़ी विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान करने के साथ ही 9 सितंबर को नामांकन दाखिल करने की तारीख भी घोषित कर दी। जबकि अभी तक कांग्रेस की तरफ से प्रदेश में किसी भी नेता की टिकट फाईनल नहीं की गई हैं। 9 तारीख को नामांकन दाखिल करने के पीछे कैप्टन ने खुद से जुड़े कुछ किस्से भी सुनाएं।
कैप्टन बोले- 9 सितंबर पर्चा दाखिल करने की तारीख इसलिए रखी गई है, क्योंकि मेरी खुद की गाड़ी का नंबर 9 है और विधायक बेटे चिरंजीव की गाड़ी का नंबर भी 9 है। 9 शुभ व साहस का प्रतीक है। इसलिए 9 तारीख को पर्चा दाखिल किया जाएगा। दोनों पिता-पुत्र रविवार को रेवाड़ी स्थित अपनी कोठी पर चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान विधायक चिरंजीव राव ने अपने 5 साल का रिपोर्ट कार्ड भी कार्यकर्ताओं के बीच रखा।
कार्यकर्ता मीटिंग के दौरान चिरंजीव राव ने कहा कि अगर रेवाड़ी की जनता उन्हें इस बार विधायक चुनती है तो वह सरकार बनने पर डिप्टी सीएम के दावेदार होंगे। मीडिया कर्मियों ने जब इसको लेकर चिरंजीव राव से सवाल किया तो उन्होंने कहा कि महत्वकांक्षा सभी की होती है और महत्वाकांक्षा रखना गलत भी नहीं है। ऐसे ही मेरी भी है। क्योंकि 2019 के चुनाव में बीजेपी की लहर के बावजूद रेवाड़ी की जनता ने उन्हें जिताया था। उस बार बीजेपी का 75 पार का नारा चल रहा था, लेकिन इस बार जनता खुद कांग्रेस के पक्ष में 75 पार का नारा दे रही है।
कैप्टन अजय यादव ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए दक्षिणी हरियाणा में चौधर लाने के सवाल का भी जवाब दिया। कैप्टन बोले-इस बार चौधर लाने का फैसला जीतने वाले विधायक करेंगे। इस बार मेरे हाथ में कुछ नहीं है। हाईकमान तय करेगा। कैप्टन ने भाजपा को हर मोर्चे पर फेल बताया। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद रेवाड़ी के लोग मूलभूत सुविधाओं को तरस गए।
बता दें कि रेवाड़ी विधानसभा सीट से कैप्टन अजय यादव 6 बार विधायक बने। हालांकि 2014 में वह चुनाव हार गए। इसके बाद 2019 के चुनाव में कांग्रेस ने कैप्टन के बेटे चिरंजीव राव को उतारा और उन्होंने अपने पहले ही चुनाव में जीत दर्ज की। लेकिन इस बार पिता-पुत्र के सामने कई चुनौतियां है। कांग्रेस की टिकट के दावेदारों की संख्या भी बढ़ गई है। चिरंजीव राव के अलावा उनके रिश्तेदार मनोज यादव, महाबीर मसानी, मंजीत जैलदार सहित कई अन्य नेता टिकट मांग रहे है।