हरियाणा

Haryana : डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन इतने खराब कि मरम्मत भी नहीं हो : दीपेंद्र हुड्डा

सत्य ख़बर,पानीपत । 

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने आज पानीपत ग्रामीण विधानसभा में पावर हाउस कुटानी रोड पर कांग्रेस प्रत्याशी सचिन कुंडु के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित कर वोट करने की अपील की। उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन इतने खराब हो चुके कि मरम्मत के काबिल भी नहीं रहे। 5 साल तक मिलकर प्रदेश को लूटने के बाद बीजेपी, जेजेपी ने चुनाव से पहले जनता की आंखों में धूल झोंकने के लिये समझौता तोड़ लिया है। लेकिन अंदरखाने इनकी मिलीभगत अब भी चल रही है, जिसे जनता समझ चुकी है। 8 अक्टूबर को हरियाणा की जनता भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी।

Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!
Gurugram News: गुरुग्राम में हैरान कर देने वाली हत्या, शराबी पिता की क्रूरता सामने आई!

बीजेपी को जनता में रोष का पता है इसलिए उसने साजिश रचकर इस बार फिर वोट काटू पार्टियां और निर्दलियों को चुनाव में उतारा है। मतदाताओं को इनसे बचकर रहना है। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने 10 साल में हरियाणा को विकास की पटरी से उतारकर देश में बेरोजगारी, अपराध, पलायन, नशाखोरी, भ्रष्टाचार में नंबर 1 पर पहुंचा दिया। महंगाई आसमान छू रही है। महंगाई से जनता में जबरदस्त रोष को देखकर 10 साल तक 1000.1100 में गैस का सिलेंडर देने वाली भाजपा सरकार अब चुनाव के बाद 500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कर रही है। लेकिन अब लोग इनके झांसे में नहीं फँसने वाले।

रोजगार के लिए डंकी रूट से विदेशों की ओर पलायन का मुद्दा उठाते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बाबा साहब के संविधान को कुचलने वाली बीजेपी सरकार कौशल निगम और अग्निपथ योजना के जरिए बिना मेरिट, बिना पेंशन, बिना रिजर्वैशन वाली भर्ती ले आई। लोगों को पोर्टल, फैमिली आईडी, प्रॉपर्टी आईडी में उलझा दिया तो नौजवानों को कच्ची भर्ती, सीईटी में उलझाकर पेपर लीक पर पेपर लीक, भर्तियों में घोटाले पर घोटाले, तारीख पर तारीख दी। इसका नतीजा ये हुआ कि बेरोजगारी से त्रस्त प्रदेश के युवा हताशा में अपनी जमीन.जायदाद बेचकर लाखों रुपये कर्जा लेकर डंकी रूट से अवैध तरीके से विदेश जाकर मजदूरी करने को मजबूर हो रहे हैं।

Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?
Haryana 12th Result 2025: हरियाणा के 12वीं परीक्षा परिणाम में किस जिले ने किया सबसे शानदार प्रदर्शन?

बीजेपी सरकार में किसान का जितना अपमान हुआ उतना देश के इतिहास में कभी नहीं हुआ। इस सरकार ने 750 किसानों की बलि ले ली। बीजेपी सरकार ने किसान,मजदूर, व्यापारी, कर्मचारी, आंगनवाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, सरपंच व खिलाड़ी समेत हर वर्ग का अपमान किया। उन्होंने यह भी कहा कि 10 साल तक बीजेपी सरकार ने पानीपत में कोई काम नहीं कराया। कालोनियों की दुर्दशा हो गई है सडक़ें जर्जर हालत में हैं। इस बार कांग्रेस सरकार आने पर बदहाली झेल रही कालोनियों को फिर से चमकाएंगे।

Back to top button