राष्‍ट्रीय

Haryana : पूर्ण बहुमत से बनेगी तीसरी बार भाजपा सरकार : मन मोहन भडाना

सत्य खबर, समालखा।
भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना ने गांवों के दौरे करने के बाद बताया कि हर गांव में छतीस बिरादरी द्वारा जोरदार समर्थन मिल रहा हैं।सभी के दिल की एक ही आवाज है कि समालखा का अगला विधायक मनमोहन भडाना होगा।भडाना ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया कि विधानसभा चुनावों में प्रदेश में पूर्ण बहुमत से भाजपा की सरकार बनेगी।

भडाना ने शुक्रवार को गांव पावटी, हथवाला,बिलासपुर,किवाना के लोगों से जनसंपर्क किया। गांव पावटी की गऊशाला में मनमोहन भडाना का शुक्रवार को छोटे बच्चों ने 43वां जन्मदिन मनाया,गांव के लोगों ने जोरदार स्वागत किया।इस अवसर पर भडाना ने वहां हवन यज्ञ में अपनी आहूती डाली तथा गऊओं को चारा खिलाया। भडाना ने कहा कि हरियाणा भाजपा की डबल इंजन सरकार ने जाति व समुदाय से ऊपर उठकर समग्र विकास के लिए काम किया है।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ,सबका विकास,सबका विश्वास और सबका प्रयास का जो नारा दिया वह हरियाणा में सही तरह से लागू हुआ।

शांति की मिसाल बनी शहीद लेफ्टिनेंट विनय की पत्नी, कश्मीरियों के खिलाफ नफरत न फैलाएं
शांति की मिसाल बनी शहीद लेफ्टिनेंट विनय की पत्नी, कश्मीरियों के खिलाफ नफरत न फैलाएं

इस अवसर मा. प्रेम सिंह, विनित आर्य,पार्षद कप्तान छौक्कर, ध्रमेन्द्र पावटी, वीनू पावटी,राजकुमार नारायणा, स्नेह गर्ग,शिव कुमार हल्दाना आदि उपस्थित रहे।

J-K में आतंकियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 100 से ज्यादा गिरफ्तार, अब नहीं बचेगा कोई
J-K में आतंकियों पर सबसे बड़ी कार्रवाई, 100 से ज्यादा गिरफ्तार, अब नहीं बचेगा कोई

Back to top button