Haryana : बीकेयू ने पानीपत के सोनू मालपुरिया को 6 साल के लिए यूनियन से किया बाहर,जानिए वजह
सत्य खबर, पानीपत।
भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश महासचिव सोनू मालपुरिया ने उचाना से कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को समर्थन दिया था। जिसका वीडियो वायरल होने के बाद भाकियू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने एक्शन लिया है। भाकियू ने सोनू मालपुरिया को छह साल के लिए निष्काषित करते हुए कहा है कि उनका संगठन किसी भी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं करता है और न ही किसी के साथ मंच सांझा करता करता है।
गौरतलब है कि किसान नेता सोनू मालपुरिया ने शनिवार को उचाना पहुंच कर कांग्रेस प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह को समर्थन करने की घोषणा की थी। इसके बाद भारतीय किसान यूनियन ने मालपुरिया के समर्थन से किनारा करते हुए इसे उनकी निजी राय बताया था और बाद में भारतीय किसान यूनियन टिकैत के जिला प्रवक्ता रामराजी ढुल ने वीडियो जारी किया था। सात मिनट के वीडियो में रामराज ढुल ने बृजेंद्र सिंह व मालपुरिया के बारे में यूनियन द्वारा समर्थन नहीं देने की बात कही।
रामराजी ढुल ने अपने वीडियो संदेश में कहा कि मालपुरिया को पानीपत जिला में यूनियन का अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन उनका कार्यकाल भी पूरा हो चुका है। अब उनका यूनियन से और यूनियन का उनके समर्थन कोई संबंध नहीं है। रामराजी ने कहा कि पूर्व सांसद बृजेंद्र सिंह स्वयं कृषि कानूनों पर हस्ताक्षर करने वाले हैं। यहां तक कि उन्होंने कृषि कानूनों के पक्ष में हांसी में ट्रैक्टर यात्रा भी निकाली थी। इतना ही नहीं जब जींद जिला के किसान बृजेंद्र सिंह के सांसद रहते उन्हें ज्ञापन देने गए, तो उन्होंने किसानों का ज्ञापन तक नहीं लिया।