हरियाणा

Haryana : मेरे लिए जनता का प्यार ही मेरी जीत की गारंटी : विजय जैन

सत्य खबर, पानीपत।

पानीपत ग्रामीण हल्के के सर्वजातीय पंचायत उम्मीदवार विजय जैन ने आज ददलाना, बसंत कुंज, बाबरपुर मंडी, सैनी कॉलोनी,हरी नगर, सिद्धार्थ नगर, अर्जुन नगर, सेक्टर 6, बलजीत नगर, एकता विहार, साईं कॉलोनी और उझा रोड में जनसंपर्क अभियान चलाया। हर जगह पर जैन का जोरदार स्वागत हुआ।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

जनसभा को संबोधित करते हुए विजय जैन ने कहा कि जनता का संघर्ष जारी है और इसी संघर्ष से हमारी जीत पक्की है। मेरी जीत आपकी जीत होगी। मैं नेता बनकर नहीं बल्कि आपका बेटा बनकर हल्के की सेवा करूंगा। जनता की आवाज बनकर हर सुख-दु:ख में साथ खड़ा रहूंगा। विजय जैन ने कहा कि इस लड़ाई में मुझे आपकी जरूरत है। 5 तारीख को सेब के निशान पर बटन दबाकर मुझे कामयाब बनाएं ताकि मैं विधानसभा में आपकी समस्याओं को उठा सकूं और उनके समाधान के लिए प्रयास कर सकूं।

जनसभा में जनता ने भी विजय जैन को आश्वासन दिया कि वे सुबह से शाम तक उनके साथ खड़े रहेंगे और हर वोट डालकर विजय सुनिश्चित करेंगे। इस अवसर पर गरीजेस चौहान, कृष्ण भोकर, संजय जैन, मा. बालक राम, मनोज सरोहा, राजकुमार, रामनिवास जैन, दिनेश शर्मा, विजयपाल, सलीम अंसारी, महीपाल, सुशील पंवार, मोनू शर्मा, नरेंद्र चौहान, एडवोकेट अजय गुप्ता, लखमी चंद कश्यप व रणबीर मलिक उपस्थित रहे।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button