Haryana : हमारे विकास मॉडल की चर्चा दिल्ली से लेकर चंडीगढ़ तक होगी : विजय जैन
सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत ग्रामीण हलके के सर्वजातीय पंचायत के उम्मीदवार विजय जैन ने आज सेक्टर 13, सेक्टर 17, डेरा सिगलीगर, बराना, नूरवाला, दीवाना, सिवाह, सेक्टर 29 और मोतीराम कॉलोनी में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान जनता ने फूल.मालाओं से विजय जैन का स्वागत किया। विजय जैन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता का मुझ पर बढ़ता विश्वास इस बात का संकेत है कि बदलाव की लहर तेज हो चुकी है। मेरे दिल में ग्रामीण हल्के के बच्चों के लिए एक सपना है कि मैं यहां के बच्चों के लिए हाईटेक स्कूलों की व्यवस्था करूंगा ताकि वे उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज में नई ऊंचाइयां छू सकें और हल्के का नाम रोशन करें। जैन ने विकास का मॉडल प्रस्तुत करते हुए कहा कि मैं ऐसा विकास करूंगा जिसकी चर्चा चंडीगढ़ से लेकर दिल्ली तक होगी। मेरे इस सपने को साकार करने के लिए मुझे आप सभी के आशीर्वाद की जरूरत है। 5 अक्टूबर को सब के निशान पर बटन दबाकर मुझे विजयी बनाएं ताकि मैं आपके लिए विकास का सपना पूरा कर सकूं। लोगों ने हाथ उठाकर विजय जैन के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।
वहीं दीवाना गांव में विजय जैन का स्वागत सेब से तोलकर किया गया जबकि सिवाह में विजय जैन के सम्मान में मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर और ऑटो रिक्शा का विशाल काफिला निकाला गया। इंडस्ट्रियल एरिया में उद्योगपतियों व श्रमिकों को संबोधित करते हुए जैन ने औद्योगिक क्षेत्रों की दुर्दशा के लिए भाजपा सरकार जिम्मेवार है।
उन्होंने विश्वास दिलाया कि सत्ता में आते ही औद्योगिक सेक्टरों की दशा को सुधारने के लिए व्यापक योजना बनाई जाएगी। वहीं अब विजय जैन की जीत के लिए न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं भी सक्रिय रूप से घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं। इस मौके पर पूर्व सरपंच कृष्ण भोकर, डॉ. मंजीत भोकर, संदीप,ईश्वर सरोहा, दलवीर सरोहा, पूर्व जिला परिषद सदस्य संजय सरोहा, आजाद देवी सिंह, पिंटू कादियान, राजू सैनी, मनोज सैनी, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि जस्सा, अलादीन, मोहसिन, लोकेश बाबा और बबलू त्यागी आदि उपस्थित रहे।