हरियाणा

Haryana : हरियाणा में चौ.भूपेंद्र हुडा के नेतृत्व में कांग्रेस जीतेगी 70 सीटें : आर्यन जैन

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत ग्रामीण हलके के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विजय जैन के पुत्र आर्यन जैन व पानीपत ग्रामीण विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत हल्के की बाहरी कालोनियों बापू आसाराम कॉलोनी, व सरकारी कॉलोनी बिंझौल, सैनी कॉलोनी व बिल्लू कॉलोनी में जनसभा को संबोधित किया। जबकि विजय जैन के बड़े भाई अजय जैन व छोटे भाई हेमंत जैन ने धूप सिंह नगर और बलजीत नगर में डोर टू डोर जाकर के विजय जैन के लिए समर्थन मांगा। क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए आर्यन जैन ने कहा कि हरियाणा में कांग्रेस पार्टी चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा व दीपेंद्र हुड्डा के नेतृत्व में 70 से ज्यादा सीटें जीत करके सरकार बनाने जा रही है। आप सभी लोगों से अपील है की 1 अक्टूबर को ग्रामीण हल्के से विजय जैन को जीता करके विधानसभा में भेजें ताकि आप लोगों की समस्याओं का निवारण कर सकें। सतपाल राणा ने कहा है कि विजय जैन एक समाजसेवी और देशभक्त इंसान है। इस बार ग्रामीण हल्के में क्या पूरे हरियाणा में परिवर्तन की लहर चल रही है आप लोगों ने 10 वर्ष के कुशासन से छुटकारा पाना है और विजय जैन को जिताना है।
इस अवसर पर युवा नेता मोहित राणा, राजेश राणा, रोहित मिश्रा, रमेंद्र सैन, जोगिंद्र सैन, सुनील राजपूत, नीलम राणा, सुभाष राणा, सुशील राणा, प्रेम किशोर, नंदकिशोर,महावीर शर्मा,धर्मवीर शर्मा, नवीन सैनी, जगमाल सैनी, राजपाल सैनी, सुरेंद्र बैरागी, सोनू राजपूत, शिव कुमार शर्मा व बलदेव अरोड़ा हनुमान आदि मौजूद रहे।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button