हरियाणा

Haryana: गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के हवलदार को दोस्त ने दिया धोखा, किया सुसाइड

 

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड हेड कॉन्स्टेबल ने दोस्त द्वारा धोखा देने पर दुखी होकर सल्फास की गोलियां खाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। यह कठोर कदम उठाने से पहले हवलदार ने अपने भाई को वॉट्सऐप पर अपने हाथ से लिखा सुसाइड नोट भी भेजा था। घटना 27 मार्च की शाम की है, लेकिन इसका खुलासा 30 मार्च को तब हुआ, जब परिजन पुलिस कमिश्नर ऑफिस में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने पहुंचे।

जिसमें उसने पुत्रवूध, उसके पिता, फूफा समेत अन्य पर प्लाट बेचकर पैसे न देने के आरोप लगाए। परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस आरोपियों के साथ मिली हुई है। जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी, हम मॉर्च्युरी से शव नहीं उठाएंगे। इसके बाद ACP सुखबीर सिंह ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।

गुरुग्राम निगम क्षेत्र के गांव डूंडाहेड़ा निवासी बालकिशन ने बताया कि उसके भाई वेदप्रकाश ने 10 साल पहले दिल्ली पुलिस से स्वैच्छिक रिटायरमेंट (VRS) ली थी तथा हाल ही में वह हेलीमंडी क्षेत्र में अपनी जमीन पर फार्म हाउस बनाकर रह रहा था। उन्होंने कहा कि उसका भाई मजिस्ट्रेट के सामने बयान देना चाहते थे, लेकिन पुलिस ने खुद ही मोबाइल में बयान रिकॉर्ड कर लिए। उनके हस्तलिखित

गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 
Haryana: गुरुग्राम से चंडीगढ़ का सफर हुआ और अधिक सुगम,नई वोल्वो बस शुरू 

सुसाइड नोट जो छोड़ा है,जिसमें उसने अपने दोस्त देवेंद्र, उसके लड़के, पुत्रवधू, पुत्र वधू के पिता और उसके दामाद ने धोखाधड़ी करके मकान बेच दिया। आरोपी उसके हिस्से के पूरे रुपए भी नहीं दे रहे। बार-बार पुलिस के पास शिकायत कर चुका हूं, लेकिन पुलिस भी कोई कार्रवाई नहीं कर रही। इसलिए वह अपनी जान दे रहा है।
सुसाइड नोट लिखने के बाद उसने सल्फास की 3 गोलियां निगल ली। इस मामले में उसकी पुत्रवधू के सगे फूफा ने धोखा दिया है। वेदप्रकाश ने मरने से पहले उसे कॉल की थी और सुसाइड नोट वॉट्सऐप पर भेजा। जब तक वह मौके पर पहुंचा वेदप्रकाश जहरीला पदार्थ निगल चुका था।

उन्होंने पुलिस पर भी मिलीभगत का आरोप लगाया है, इसलिए वे पुलिस कमिश्नर से न्याय की गुहार लगाने आए हैं और जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक वे शव नहीं लेंगे।

वहीं पटौदी के ACP सुखबीर सिंह का कहना था कि CIA टीम आरोपियों की तलाश कर रही है। वे खुद पीड़ित पक्ष के साथ हैं और उन्हें उचित न्याय दिलवाया जाएगा। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

सुसाइड नोट में मृतक द्वारा लगाए आरोप

Haryana Bhrti
Haryana Bhrti: सिरसा, हिसार, फतेहाबाद व जींद के युवा अग्निवीर भर्ती के लिए इस तारीख तक करे आवेदन

वेदप्रकाश ने अपने सुसाइड नोट में लिखा- बड़े दुख के साथ कहना पड़ रहा है कि मेरे विश्वासपात्र मित्र देविंदर पुत्र स्व. श्री महाबीर सिंह, उनके पुत्र भूपेश यादव, पुत्रवधू सोनिका ने अपने दामाद आकाश निवासी व सोनिका के पिता के साथ मिलीभगत करके मेरे हिस्से की जमीन कविता अग्रोहिया को बेच दी है और मेरे हिस्से का पैसा भी हड़प लिया है।

इसकी शिकायत उसने 5 मार्च को मानेसर DSP को स्पीड पोस्ट और SDM पटौदी को व्यक्तिगत रूप से दी थी। इस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। मैं उक्त जमीन पर कोई कार्य या मकान बनाकर रहना चाहता था, लेकिन भूपेश ने अपने मामा राजकरण को भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर मुझसे मकान भी खाली करा लिया है, जिसके कारण मैं किराए के मकान में रहने को मजबूर हूं।

उपरोक्त दोषियों ने मुझे आत्महत्या करने पर विवश कर दिया है, और मेरी मौत के लिए उपरोक्त सभी व्यक्ति पूर्णतया जिम्मेदार हैं। दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाए और मेरे बच्चों को उनका हक दिलवाया जाए।

Back to top button