हरियाणा

Haryana : हरियाणा में लोगों को ये खाना पड़ा महंगा, बिगड़ गई 120 लोगों की तबीयत; सभी अस्पताल में भर्ती

Haryana : हरियाणा में रविवार को पहले नवरात्र के शुभ अवसर पर कुट्टू व सामक के चावल और उसके आटे से बनी रोटियां खाना लोगों के लिए मुसीबत बन गया। कुट्टू व सामक के चावल और उसके आटे से बनी रोटियां, पूरी खाने पर अंबाला और यमुनानगर जिले में 120 व्रतधारी बीमार हो गए। जानकारी के अनुसार आस्था के भोजन में मिलावट की वजह से इन लोगों को अस्पताल पहुंचना पड़ा। अंबाला में 27 और यमुनानगर में 93 लोग बीमार हुए हैं।

नवरात्र में कृपा ये रही कि अधिकतर व्रतधारियों को प्राथमिक उपचार के बाद ही अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। यमुनानगर में बीमार होने वाले लोग साढौरा व आसपास के गांव के हैं। इनमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं।

बताया जा रेहा है कि बीमार हुए लोगों को पेट दर्द, उल्टी, दस्त और कंपकंपी हुई। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने करियाना दुकानों व जिस चक्की से आटा सप्लाई हुआ, वहां से पांच सैंपल लिये हैं। फिलहाल 21 मरीज अस्पताल में दाखिल हैं। इनमें से आठ साढौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और 13 बिलासपुर के निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

बीमार हुए सभी लोगों ने अलग-अलग दुकानों से आटा खरीदा था। इन दुकानों पर भी आटा खारा कुआं साढौरा स्थित भाटिया चक्की से सप्लाई हुआ था। जब लोगों के बीमार पड़ने की सूचना फैली तो यह दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर भाग निकले। सोमवार को भी करियाना की दुकानें बंद रही।

आटा चक्की से अधिकारियों ने लिया सैंपल
खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. अमित चौहान टीम के साथ सैंपलिंग करने के लिए पहुंचे। वह सबसे पहले भाटिया चक्की पर पहुंचे। आगे का दरवाजा बंद होने के कारण टीम पीछे के रास्ते अंदर पहुंची। वहां से आटे के दो सैंपल लिये। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्रवाई होगी।

अभी तक यही सामने आया कि पुराना आटा मिक्स किया गया है। साढौरा निवासी कुलदीप ने बताया कि रविवार दोपहर को उनके परिवार ने सामक के चावलों के आटे से बनी पकौड़ी और पूड़ी खाई थी। फिर तबीयत बिगड़ गई।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

अंबाला में 23 तो बराड़ा में 4 ने खाया था कुट्टू का आटा
पहले नवरात्र पर कुट्टू और सामक के चावल व रोटी खाने से 23 लोगों की हालत बिगड़ गई। जो उपचार के लिए अस्पताल पहुंचे। इनमें से पांच लोग मुलाना के रहने वाले हैं। जबकि 18 अंबाला शहर के रहने वाले हैं। वहीं बराड़ा कस्बे में भी चार व्रतधारी इसी वजह से बीमार पड़े। इन सभी का उपचार चल रहा है।

Back to top button