हरियाणा

बवानीखेड़ा में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़, शिकायत के बाद भी नही हुआ कोई समाधान

सत्यखबर बवानीखेड़ा (सुशील कुमार) – गुरु जी द्वारा छात्र पर हिस्ट्री के विषय पढाने के नाम पर धमकी देने का आरोप का मामला सामने आया है। छात्रों द्वारा हिस्ट्री के विषय को पढ़ाने लिए अध्यापक से वह कई बार मांग भी कर चुके है लेकिन फिर भी इस समस्या का कोई समाधान नही जिसकी शिकायत लेकर छात्र आज कस्बे के खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुँचे और खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष नागर को लिखित में शिकायत दी।

हिस्ट्री के नाम पर छात्रों ने अध्यापक पर धमकी देने व हिस्ट्री के विषय के लिए किसी और स्कूल में दाखिला लेने का भी आरोप भी लगाया है। छात्रों का कहना था कि यदि यहाँ से भी उनकी शिकायत का कोई समाधान नही किया गया तो इसके बाद हम फिर चंडीगढ़ शिकायत लेकर जाएंगे। लेकिन हमें विश्वाश है कि हमारी शिकायतों का यही से समाधान कर दिया जाएगा।

Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी
Haryana Weather: 20 अप्रैल को मौसम में हल्का बदलाव, लेकिन फिर लौटेगी झुलसाने वाली गर्मी

हालांकि इस बारे में खण्ड शिक्षा अधिकारी सन्तोष नागर का कहना था कि आज उनके पास हिस्ट्री विषय को लेकर लिखित में शिकायत सामने आई है जिसके बारे में बात करके जल्द ही छात्रों की इस शिकायत का समाधान कर दिया जाएगा। बच्चों को आवासन दिया गया है और उनका स्कूल से भी कोई नाम नही काटा गया है और जल्द ही हिस्ट्री विषय की व्यवस्था करवा दी जाएगी।

Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक
Panipat News: पानीपत की फैक्ट्री में दिल दहला देने वाली घटना, आग में झुलस कर मरा युवक

Back to top button