ताजा समाचारहरियाणा

Haryana: हरियाणा रोडवेज बस यात्री ध्यान दें! इन 10 नए रूटों पर दौड़ेंगी बसें

हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से यात्रियों का खास ख्याल रख रही है। बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार कोशिश जारी है। इसी कड़ी में फतेहाबाद रोडवेज के कई नए रूटों पर बस सेवा शुरू की जा रही है।

हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से यात्रियों का खास ख्याल रख रही है। बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार कोशिश जारी है। इसी कड़ी में फतेहाबाद रोडवेज के कई नए रूटों पर बस सेवा शुरू की जा रही है।

जिला परिवहन अधिकारी कम सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण ने स्टेज कैरिज स्कीम के तहत 27 रूटों की सूची जारी की है. इनमें 10 नए रूट मंजूर किए गए हैं.

IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल
IPL 2025: क्या पंत की खराब फॉर्म लखनऊ को प्लेऑफ से बाहर कर देगी या आज आएगा धमाकेदार वापसी का पल

बसों के लिए नए रूट

1.फतेहाबाद से आदमपुर वाया बीघड़, बनावली, ढांड, भोड़िया, सदलपुर
2.भट्टू से हिसार वाया सूलीखेड़ा, शेखपुर, चब्बरवाल, सदलपुर, किशनगढ़, बरवाला, आदमपुर ढाणी, मोहब्बतपुर, 3.मोडाखेड़ा, घुडसाल, बगला, काबरेल, सलेमगढ़
4.भूना से हिसार वाया बैजलपुर, दहमन, नहला, पाबड़ा, बालक, जेवरा, सरसौद, बहबलपुर
5.भट्टू से बालसमंद वाया सूलीखेड़ा, खाबड़ा, चूली देसवाली, चूलीकलां, चूली खुर्द, दाडोली, आदमपुर, मोहब्बतपुर 6.ढाणी, मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, घुडसाल, चौधरीवाली, बुडाक, बालसमंद
7.टोहाना से नरवाना वाया कन्हड़ी, सुलेहडा, फूलां, दारोडी
8.टोहाना से जाखल वाया रामपुरा, मूणक, कंडेल
9.जाखल से रतिया वाया तलवाडा, सिधानी, चांदपुरा, मुंदलिया बैनपुर, वादलगढ़, बाडा, कमाना
10.भूना से बरवाला वाया वैजलपुर, दहमन, नहला, पाबड़ा, बालक, खेदड़
11.भूना से बरवाला वाया खेरी, किनाला, दौलतपुर
12.बीराबदी से रतिया वाया नागपुर, हडौली, रत्ताखेड़ा

PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस
PM Internship Scheme: आज खत्म हो रहा है मौका देश की टॉप कंपनियों में काम का सुनहरा ऑफर सिर्फ 10वीं पास को मिलेगा चांस

Back to top button