ताजा समाचारहरियाणा

Haryana: हरियाणा रोडवेज बस यात्री ध्यान दें! इन 10 नए रूटों पर दौड़ेंगी बसें

हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से यात्रियों का खास ख्याल रख रही है। बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार कोशिश जारी है। इसी कड़ी में फतेहाबाद रोडवेज के कई नए रूटों पर बस सेवा शुरू की जा रही है।

हरियाणा परिवहन विभाग की ओर से यात्रियों का खास ख्याल रख रही है। बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लगातार कोशिश जारी है। इसी कड़ी में फतेहाबाद रोडवेज के कई नए रूटों पर बस सेवा शुरू की जा रही है।

जिला परिवहन अधिकारी कम सचिव प्रादेशिक परिवहन प्राधिकरण ने स्टेज कैरिज स्कीम के तहत 27 रूटों की सूची जारी की है. इनमें 10 नए रूट मंजूर किए गए हैं.

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

बसों के लिए नए रूट

1.फतेहाबाद से आदमपुर वाया बीघड़, बनावली, ढांड, भोड़िया, सदलपुर
2.भट्टू से हिसार वाया सूलीखेड़ा, शेखपुर, चब्बरवाल, सदलपुर, किशनगढ़, बरवाला, आदमपुर ढाणी, मोहब्बतपुर, 3.मोडाखेड़ा, घुडसाल, बगला, काबरेल, सलेमगढ़
4.भूना से हिसार वाया बैजलपुर, दहमन, नहला, पाबड़ा, बालक, जेवरा, सरसौद, बहबलपुर
5.भट्टू से बालसमंद वाया सूलीखेड़ा, खाबड़ा, चूली देसवाली, चूलीकलां, चूली खुर्द, दाडोली, आदमपुर, मोहब्बतपुर 6.ढाणी, मोहब्बतपुर, मोडाखेड़ा, घुडसाल, चौधरीवाली, बुडाक, बालसमंद
7.टोहाना से नरवाना वाया कन्हड़ी, सुलेहडा, फूलां, दारोडी
8.टोहाना से जाखल वाया रामपुरा, मूणक, कंडेल
9.जाखल से रतिया वाया तलवाडा, सिधानी, चांदपुरा, मुंदलिया बैनपुर, वादलगढ़, बाडा, कमाना
10.भूना से बरवाला वाया वैजलपुर, दहमन, नहला, पाबड़ा, बालक, खेदड़
11.भूना से बरवाला वाया खेरी, किनाला, दौलतपुर
12.बीराबदी से रतिया वाया नागपुर, हडौली, रत्ताखेड़ा

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button