हरियाणा

Railway Overbridge: हरियाणा के इस रेलवे ओवरब्रिज का होगा चौड़ीकरण, जल्द शुरू होगा निर्माण कार्य

हरियाणा के बल्लभगढ़-सोहना रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की कवायद हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन ने शुरू की है।

Railway Overbridge: हरियाणा के बल्लभगढ़-सोहना रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की कवायद हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डिवेलपमेंट कॉरपोरेशन ने शुरू की है। आरओबी का निर्माण करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं।

टेंडर प्रक्रिया पूरी होने के बाद उम्मीद है कि मई महीने के अंत तक आरओबी का निर्माण कार्य शुरू होगा। काम पूरा करने के लिए डेढ़ साल का टारगेट तय है। बल्लभगढ़-सोहना रोड पर बना रेलवे ओवरब्रिज एनआईटी के बड़े एरिया को नैशनल हाइवे से जोड़ता है।

रेलवे ओवरब्रिज बनेगा फोरलेन

रेलवे ओवरब्रिज फिलहाल टु लेन है और ट्रैफिक अधिक होने के चलते इस बार अक्सर जाम की स्थिति बनी रहती है। इसका समाधान करने के लिए सीएम अनाउंसमेंट के तहत आरओबी को फोरलेन होना है। 2016 में यह घोषणा की गई थी।

डिजाइन फाइनल होने, रेलवे से जरूरी मंजूरी मिलने और जमीन खरीदने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब इसके निर्माण शुरू हो रहा है। हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डिवेलपमेंट कारपोरेशन ने रेलवे ओवरब्रिज को फोरलेन करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू की है।

Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!
Panipat News: पानीपत बनेगा आस्था का केंद्र! 72 घंटे हवन यज्ञ और बागेश्वर सरकार की कथा से जागेगा धर्मसागर!

अप्रैल महीने में जारी होंगे टेंडर

लगभग 28 करोड़ 11 लाख रुपये के टेंडर आमंत्रित किए हैं। अप्रैल महीने में टेंडर जारी होंगे। उसके बाद काम अलॉट करने की प्रक्रिया को पूरी कर मई या जून महीने में रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हो सकेगा।

हरियाणा स्टेट रोड एंड ब्रिज डिवेलपमेंट कारपोरेशन रेलवे लाइन के दोनों तरफ के हिस्से में आरओबी बनाने का काम करेगा। यानी दोनों तरफ की अप्रोच रोड एचएसआरडीसी बनाएगा और रेलवे लाइन के ऊपर के हिस्से में ओवरब्रिज बनाने का काम रेलवे करेगा।

एचएसआरडीसी ने शुरू की तैयारी

एचएसआरडीसी ने काम शुरू करने की तैयारी कर ली है। उम्मीद है कि रेलवे भी जल्द ही अपने हिस्से में काम शुरू करेगा। रेलवे ओवरब्रिज पर 7 मीटर चौड़ी सड़क बनाई जाएगी और एक साइड में डेढ़ मीटर चौड़ा फुटपाथ भी बनाया जाएगा।

Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!
Karnal News: एक रात की नींद ने ले ली मिस्त्री की जान, खौ़फनाक हत्या का खुलासा!

फिलहाल टु लेन रेलवे ओवरब्रिज पर ट्रैफिक का दबाव काफी अधिक रहता है। इस ओवरब्रिज के फोरलेन हो जाने से एनआईटी के बड़े रिहायशी व इंडस्ट्रियल एरिया की कनेक्टिविटी नैशनल हाईवे से बेहतर हो जाएगी।

इसके साथ ही सोहना व गुड़गांव की तरफ आने-जाने वाले लोगों को भी लाभ मिलेगा। रेलवे ओवरब्रिज के चौड़ा होने से करीब तीन से चार लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।

Back to top button