हरियाणाताजा समाचार

Haryana : हरियाणा के पानीपत से दिल्ली जानें वालों के लिए बड़ी खबर, खुला कुंडली बॉर्डर

Haryana : हरियाणा के पानीपत से दिल्ली से जाने वाले वाहन चालकों के लिए के बड़ी राहत भरी खबर सामने आई हैं। बता दें कि एक साल बाद कुंडली बॉर्डर खोल दिया गया है

Haryana : हरियाणा के पानीपत से दिल्ली से जाने वाले वाहन चालकों के लिए के बड़ी राहत भरी खबर सामने आई हैं। बता दें कि एक साल बाद कुंडली बॉर्डर खोल दिया गया है। पानीपत से दिल्ली जाने वाली सभी लेन खुलने के बाद आज यहां से वाहनों की आवाजाही खुल जाएगी।

जानकारी के अनुसार पानीपत से दिल्ली की एक लेन में कुछ मलबा बचा है, इसे भी दोपहर तक खाली कर हाईवे को खोल दिया जाएगा। कहीं-कहीं जर्जर हिस्से पर पैच लगाए जा रहे हैं।

गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी
गुरुग्राम में NH48 पर दिल्ली के स्कॉर्पियो सवार दबंगों ने सॉफ्टवेयर डेवलपर को डंडों से पीटा,11 लाख की बाइक तोड़ी

पानीपत से दिल्ली जाने वाली एक लेन से मलबे की सफाई कराई गई है। अब दोनों फ्लाईओवरों को पूरी तरह से खोल दिया गया है और यातायात सुचारु रूप से गुजर रहा है। एक साल से हाईवे सिर्फ एक-एक लेन ही खुली थी, इससे रोजाना वाहन चालकों को जाम में फंसना पड़ता था।

दुकानदार, कारोबारी और उद्योगपतियों के साथ दैनिक नौकरीपेशा करने वाले लोग कई बार हाईवे खोलने की मांग उठा चुके थे। बता दें कि शंभू बॉर्डर खोले जाने के बाद अब कुंडली बार्डर पर हाईवे को पूरी तरह से खोल दिया है।

PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल
PSL 2025: मोहम्मद रिजवान की टीम जीत के लिए तरस रही! प्लेऑफ में पहुंचना मुश्किल

Back to top button