हरियाणा भाजपा नेता की दादागिरी की वीडियो वायरल, गिरफ्तार
सत्य खबर, फरीदाबाद ।
फरीदाबाद में बीजेपी के नेता और उसके गुर्गों की गुंडागर्दी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें बीजेपी नेता और उसके गुर्गे सरेआम लाठी डंडों और पिस्टल लेकर दो लोगों के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
दरअसल यह मामला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित अग्रसेन चौकी इलाके का है। जहां पर प्रसव पीड़ा के दौरान दो भाई अपनी बहन को अस्पताल में भर्ती कराने ले जा रहे थे। रास्ते में भाइयों को बीजेपी नेता और उसके गुर्गों ने बुरी तरह से पीट दिया और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी दी।दोनों भाइयों को काफी गंभीर चोटें आई हैं। जिन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
वहीं इस मामले जानकारी देते हुए घायल रजत ने बताया कि उनकी बहन की डिलीवरी होने वाली थी और वह दर्द से तड़प रही थी जिसे वह लोग एक निजी अस्पताल से दूसरे निजी अस्पताल में लेकर जा रहे थे इसके साथ उसका चचेरा भाई रवि भी था जैसे ही उनकी स्कार्पियो गाड़ी ऊंचा गांव पांच नम्बर चुंगी के पास पहुंची रास्ते में खड़ी एक्सयूवी 700 गाड़ी से उनकी गाड़ी थोड़ी सी टकरा गई। बस इसी छोटी सी बात को लेकर दूसरी गाड़ी में बैठे दबंगों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
जिनके साथ बीजेपी का नेता सतीश शर्मा उर्फ सतन भी था। उसके हाथ में रिवाल्वर थी। उसने रिवाल्वर उसकी छाती पर लगा दी। जिसे एक राह चलते युवक ने हाथ मार कर हटा दिया जिसके चलते रिवाल्वर से गोली निकल कर जमीन पर गिर गई। वह लोग उनसे झगड़ा नहीं करना चाहते थे वह उनसे लगातार गुहार लगाते रहे कि उनकी बहन की तबीयत खराब हो रही है जिसकी डिलीवरी होनी है। जल्द से जल्द उसे अस्पताल में भर्ती करना जरूरी परंतु दबंगों ने उनकी एक न सुनी।
रजत ने बताया पुलिस के आ जाने के बावजूद भी उनकी दबंगई थमने का नाम नहीं ले रही थी। पुलिस के सामने ही वह लगातार उनके ऊपर हमला करते रहे। जिसके बाद स्थानीय पुलिस को क्राइम ब्रांच की टीम को बुलाना पड़ा। तब जाकर उन्हें काबू किया गया। क्राइम ब्रांच ने बीजेपी नेता सतन सहित 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं इस झगड़े के बाद घायल रजत के पिता देविंदर का कहना है कि मुख्य आरोपी सतीश शर्मा उर्फ सतन बीजेपी का छुटभैया नेता है। जिसके चलते वह पुलिस में अपनी अच्छी पकड़ रखता है। उन्हें जो जानकारी मिली है की इसी के चलते क्राइम ब्रांच की टीम ने एक कैबिनेट के कहने पर उन सभी को कुछ घंटों बाद ही छोड़ दिया था। वह चाहते हैं की दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। वह पुलिस की कार्यशैली से संतुष्ट नहीं हैं।
तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
वहीं जब इस पूरे मामले को लेकर बल्लभगढ़ एसीपी विनोद कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला संज्ञान में आते ही तुरंत पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उनमें से तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है साथ ही जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। झगड़े के दौरान जो पिस्टल आरोपियों ने इस्तेमाल की है उसको भी जब्त कर लिया है। हालांकि वह पिस्टल लाइसेंसी है। उसका लाइसेंस भी रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी।