Haryana : गुरूग्राम के सोहना में लापता टेंपो चालक का शव मिला
सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम के सोहना क्षेत्र में बनी मंगलम यूनिवर्सिटी के पीछे सुनसान नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई है। युवक के हाथ और पैर पर चोटों के निशान मिले हैं। मृतक युवक के शव को देखने से शंका जताई जा रही है, कि युवक की पीट पीट कर हत्या कर शव को वहां फैंका गया है। मंगलवार को पुलिस ने शव बरामद किया। जिसकी सूचना परिजनों को मिलते ही परिवार और ग्रामीण भड़क गए। गुस्साए परिजन व सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठे होकर मंगलवार सुबह सोहना सिटी थाने में पहुंचे। वहीं पुलिस को चेतावनी दी कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए। परिजनों ने 2 युवकों पर शक भी जताया है।
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की पहचान कुलदीप (29) निवासी गांव रायसीना के रूप में हुई है। वह इकलौता बेटा था। उसके पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।
मृतक युवक के चाचा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुलदीप का खुद का टेंपो था। वह गांव की छात्राओं को सरकारी स्कूल ले जाता और लाता था। सोमवार (5 अगस्त) को छात्राओं को स्कूल लेकर गया, लेकिन वह वापस घर नहीं आया। जब दो बजे छात्रों ने घर पर खबर की टेंपू खड़ा है, लेकिन कुलदीप टेंपो में नहीं है। जिसको लेकर उन्होंने सोहना थाने में एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस रिपोर्ट के दर्ज पर पुलिस ने कुलदीप की तलाश शुरू की मंगलवार की सुबह करीब 2:30 बजे पुलिस को केआर मंगलम यूनिवर्सिटी के पीछे पड़े एक सुनसान नाले में कुलदीप का शव मिला। परिजनों ने बताया कि उसके शरीर पर काफी चोट के निशान थे।। वह उसके हाथ पैर टूटे हुए थे। उसकी किसी से कोई दुश्मनी भी नहीं थी, लेकिन दो दिन पहले एक सेंट्रो गाड़ी में कुछ युवक कुलदीप की तलाश कर रहे थे। जिसको लेकर उन्होंने पुलिस को जानकारी दी।
एसीपी अभिलक्ष जोशी ने बताया कि मामले में पुलिस जांच कर रही है। वहीं आस-पास इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल जा रहे हैं। दो दिन पहले जो युवक कुलदीप के बारे में पूछ रहे थे उसके सीसीटीवी फुटेज की भी पुलिस तलाश कर रही है। जल्दी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।