ताजा समाचार

Haryana : चुनावों को लेकर ब्राह्मण समाज हुआ सक्रिय, शुरू कर दी ये तैयारी

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
विधानसभा चुनाव नजदीक है इस कड़ी में प्रदेश भर मे संसद और संवाद कार्यक्रम कर ब्राह्मण समाज को जागरूक व एकजुट करने वाली संस्था ब्राह्मण संसद EWS वर्गीकरण और राजनीतिक भागीदारी की माँग को लेकर निरंतर सक्रिय है ब्राह्मण संसद के सदस्यों ने गुरुग्राम में हरियाणा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंदर भारद्वाज से मिलकर EWS में विसंगतियों को दूर कर वर्गीकरण को चुनावी घोषणा पत्र मे डालने व ब्राह्मण समाज को उचित राजनितिक हिस्सेदारी देने के लिए मांग पत्र दिया ।

ब्राह्मण संसद के संयोजक नीरज वत्स ने बताया कि सन 2013 मे तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने जरनल कैटगैरी की चार जातियों ब्राह्मण, बनिया, राजपूत पंजाबी को ईबीपीजी के तहत आरक्षण दिया था। जिसका लाभ 2017 तक मिलता रहा जिसके तहत इन चारों जातियों को नौकरियों मे उचित हिस्सेदारी मिली । लेकिन वर्तमान मोदी सरकार ने ईबीपीजी को खत्म कर EWS लागू किया है । इसमें जरनल कैटगैरी की सभी जातियों को शामिल कर दिया है। जिससे हमारे समाज के हित प्रभावित हुए हैं । जातिया ज़्यादा होने के कारण उचित अनुपात में ब्राह्मण समाज को लाभ नहीं मिल पा रहा । उसके लिए हमने वर्तमान सरकार से भी EWS मे वर्गीकरण करने की मांग की है और आज प्रदेश मे मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जितेंद्र कुमार भारद्वाज से मिलकर मांग की है की EWS आरक्षण को बढ़ा कर इसमें वर्गीकरण की माँग को कॉंग्रेस पार्टी अपने घोषणा पत्र में शामिल करे।

नीरज वत्स ने कहा की प्रदेश की राजनीति मे ये चारों समाज विशेषकर ब्राह्मण समाज सैदव कांग्रेस के साथ मजबूती से जुडा हुआ था लेकिन कांग्रेस मे इनकी उपेक्षा के कारण समाज के लोंगो ने बीजेपी की तरफ उम्मीद लगाकर उन्हें वोट डाला और ज़ब से ब्राह्मण समाज कांग्रेस से दूर हुआ है कांग्रेस भी सत्ता से दूर होती गयी ऐसे में आने वाले चुनाव मे ब्राह्मण समाज की भूमिका बेहद अहम रहने वाली है

यदि कांग्रेस पार्टी ब्राह्मण समाज को उचित राजनितिक हिस्सेदारी व हमारी प्रमुख मांग EWS में वर्गीकरण को मान ले तो निश्चित तोर पर पार्टी को आने वाले चूनाव मे लाभ मिलेगा चुंकि प्रदेश मे ब्राह्मण समाज कांग्रेस पार्टी का परम्परागत वोट बैंक रहा है

इस अवसर पर कौशिक खाप प्रधान तेलू राम शर्मा नरेश भारद्वाज युवा प्रधान योगेश माजरा दिनेश मौजूद रहे

Back to top button