Haryana Budget: हरियाणा में राखीगढ़ी और धार्मिक स्थलों के लिए बड़े ऐलान, यहां देखिए पूरी लिस्ट
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरस्वती नदी और राखीगढ़ी सभ्यता हमारी विशाल सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर है

हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरस्वती नदी और राखीगढ़ी सभ्यता हमारी विशाल सांस्कृतिक व ऐतिहासिक धरोहर है। इसको पुर्नजीवित करने के लिए हरियाणा सप्त सिन्धु सरस्वती साहित्य, कला व संस्कृति के नाम से एक सार्वजनिक ट्रस्ट बनाया जाएगा। इसके लिए वित्त वर्ष 2025-26 में 25 करोड़ रुपये की राशि का प्रावधान किया जाएगा।
मुख्यमंत्री आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान बतौर वित्त मंत्री राज्य बजट 2025-26 प्रस्तुत कर रहे थे। बजट अनुमानों में सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग को वर्ष 2025-26 में 262.31 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि अम्बाला में राष्ट्रीय राजमार्ग पर 538 करोड़ रूपये की लागत से निर्माणाधीन “आजादी की पहली लड़ाई का शहीदी स्मारक“ का कार्य वित्त वर्ष 2025-26 में पूरा करके इसका लोकार्पण किया जायेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना के अन्तर्गत कम आय वाले परिवारों के बुजुर्गों को अयोध्या तीर्थ के दर्शन और प्रयागराज के महाकुम्भ में संगम स्नान करवाया गया। वित्त वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत माता वैष्णो देवी और शिरडी सांई मन्दिर के लिए यात्राएं शुरू करवाई जाएगी।
गुरु रविदास के स्मारक के पर्यवेक्षण व प्रशासन के लिए एक पृथक ट्रस्ट की स्थापना
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरू रविदास जी के जीवन और शिक्षाओं को नई पीढ़ियों को बताने के लिए पीपली में एक स्मारक बनाने की घोषणा गत वर्ष की गई थी। इस स्मारक की नागरिक सहभागिता बढ़ाने व इसके पर्यवेक्षण व प्रशासन के लिए एक पृथक ट्रस्ट की स्थापना की जाएगी और इसे प्रारम्भिक निधि के रूप में 5 करोड़ रूपये की राशि का आवंटन किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि मुगलों के अत्याचर के विरूद्ध आवाज उठाने वाले और खालसा राज के संस्थापक और वीरता की प्रतिमूर्ति बाबा बन्दा सिंह बहादुर के लोहगढ़ ट्रस्ट को स्मारक के निर्माण व प्रशासन के लिए 10 करोड़ रूपये की राशि का प्रावधान किया गया है।
उन्होंनें कहा कि सरकारी कर्मचारियों के लिए ‘कैशलेस मेडिकल ट्रीटमेंट‘ सुविधा की तर्ज पर वित्त वर्ष 2025-26 में यह सुविधा मीडियाकर्मियों को भी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा, प्रदेश में तीज, त्यौहार, मेले और उत्सव के अवसरों पर जनभागीदारी के कार्यक्रम आयोजित करने के लिए 100 करोड़ रूपये आवंटित किए गए हैं।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सिखों के गौरवशाली इतिहास और देश व मानव मात्र के लिए सिख धर्म के योगदान को नई पीढ़ियों को बताने के लिए पिपली में सिख संग्रहालय बनाने की घोषणा की गई थी। एचएसवीपी द्वारा इसका निर्माण कार्य शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।