हरियाणा में CET परीक्षा को लेकर आई बड़ी खबर, जान लें पूरी जानकारी
हरियाणा में CET परीक्षा का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए जरूरी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने सीईटी परीक्षा के आयोजन के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत, आयोग ने प्रदेश के विभिन्न जिलों से परीक्षा केंद्रों की जानकारी मांगी है, जिसमें स्कूलों के नाम और उनकी बैठने की क्षमता के बारे में विवरण लिया गया है।
सीईटी परीक्षा के लिए लगभग 15 लाख युवाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। परीक्षा दो सत्रों में आयोजित की जा सकती है। हालांकि, अभी तक आयोग द्वारा परीक्षा की तारीख फाइनल नहीं की गई है।
इसके अलावा, आयोग ने पहले ही निर्देश दिए हैं कि जिन परीक्षा केंद्रों को ब्लैक लिस्ट किया गया है, वहां पर परीक्षा नहीं होगी। इसके साथ ही, नकल या अन्य संदिग्ध गतिविधियों में शामिल रहे स्टाफ की ड्यूटी भी परीक्षा में नहीं लगेगी। परीक्षा केंद्रों और स्टाफ की सत्यापन प्रक्रिया पुलिस द्वारा की जाएगी।