हरियाणा
स्कूल का वार्षिकोत्सव 26 को
सत्यखबर सफीदों (महाबीर मित्तल) – नगर के असंध रोड स्थित एसएमआर इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह आगामी 26 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए स्कूल के चेयरमैन रामेश्वर दास गुप्ता ने बताया कि इस समारोह में मुख्यातिथि एडीजीपी शशिकांत जाधव होंगे तथा विशिष्टातिथि के तौर पर एसडीएम मनदीप कुमार व बीईओ नरेश वर्मा शिरकत करेंगे।
उन्होंने बताया कि इस समारोह में स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पेश की जाएगी और बच्चे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अपनी छटा बिखेरेंगे। वहीं वर्षभर में विभिन्न गतिविधियो में उत्कृष्ट स्थान प्राप्त बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढक़र हिस्सा ले।