राष्‍ट्रीय

Haryana : विधानसभा भंग करने का सीएम सैनी ने की राज्यपाल से सिफारिश

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।             

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने विधानसभा भंग करने का फैसला कर लिया है। आज शाम को इसके लिए कैबिनेट की मीटिंग बुलाई गई थी, जिमसें कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, स्वास्थ्य मंत्री कमल गुप्ता, लोक निर्माण मंत्री डॉ बनवारी लाल, शहरी निकाय मंत्री सुभाष सुधा, परिवहन मंत्री असीम गोयल, खेल मंत्री संजय सिंह कैबिनेट मीटिंग में शामिल रहे।

 

इन नेताओं ने बैठक में विधानसभा को भंग करने के सीएम सैनी के प्रस्ताव पर सहमति जताई। बैठक के बाद सीएम नायब सैनी ने गवर्नर से मिलकर विधानसभा भंग करने की सिफारिश कर दी है। राज्यपाल कल यानी 13 सितंबर को विधानसभा भंग करने को लेकर फैसला लेंगे। अब सैनी एक्टिंग सीएम के रूप में काम करते रहेंगे।

image (41)EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत
EOS-09 Satellite: 18 जून को ISRO करेगा EOS-09 सैटेलाइट का लॉन्च! भारतीय सेना को मिलेगी नई ताकत

 

कैबिनेट की सिफारिश के बाद अब हरियाणा में केयर टेकिंग गवर्नमेंट चलेगी। इसका मतलब है कि अब सीएम कार्यवाहक हो गए हैं। वह अब सरकार में रहेंगे, लेकिन सिर्फ देखभाल करेंगे, नीतिगत कोई फैसले नहीं ले सकेंगे।

 

सीएम सैनी ने विधानसभा भंग करने का फैसला विधानसभा का मानसून सत्र न बुला पाने की स्थित में लिया है। विधानसभा भंग न करने के अलावा उनके पास दूसरा ऑप्शन विधानसभा सत्र बुलाना था, लेकिन वह ऐसा कर न सके।

India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट
India-Pakistan tension: पाकिस्तान के आतंकवादियों को करारा जवाब! भारतीय सेना ने चीन की मिसाइल को किया नष्ट

 

संविधान में स्पष्ट उल्लेख है कि पिछले सत्र की अंतिम बैठक और अगले सत्र की प्रथम बैठक के बीच 6 महीने का अंतराल नहीं होना चाहिए। सरकार की ओर से पिछली कैबिनेट बैठक में मानसून सत्र पर कोई फैसला नहीं लिया गया था। ऐसे में अब सरकार के पास हरियाणा विधानसभा को समयपूर्व भंग करने के लिए राज्यपाल से सिफारिश करना ही एकमात्र विकल्प बचा था।

Back to top button