राष्‍ट्रीय

कांग्रेस परिवर्तन बस यात्रा को लेकर कार्यकत्र्ताओंं मेें पूरा जोश- बृजेन्द्र सिंह

सत्यखबर, नरवाना (सन्दीप श्योरान):-

बृहस्पतिवार, 28 मार्च को कांग्रेस परिवर्तन बस यात्रा के स्वागत को लेकर पब्लिक धर्मशाला में बृजेंद्र सुरजेवाला की अध्यक्षता में एक मीटिंग का आयोजन किया गया। बृजेंद्र सुरजेवाला ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए हलके के हर गांव में कांग्रेस पार्टी का प्रचार और मजबूत करने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियोंं व कांग्रेस की जनलुभावन योजनाओं को लेकर यात्रा का शुभारंभ किया गया है। उन्होंने कहा कि इस परिवर्तन बस यात्रा में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र हुड्डा, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर व विधानसभा में नता किरण चौधरी सहित अनेक वरिष्ठ नेता शामिल हैं।

Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि
Maharana Pratap Jayanti: महाराणा प्रताप की वीरता की गाथा! प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने दी श्रद्धांजलि

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है भाजपा को उखाड़ फैंकने का, क्योंकि भाजपा ने जनता से जो वायदे किये थे, उस पर वो खरा नहीं उतर सकी। इस अवसर पर कैलाश सिंगला, सज्जन सिंह, दिलबाग लौन, देवेन्द्र मंटा, प्रभा माथुर, रमनदीप रसीदां, गगनदीप, सतबीर दबलैन, विराट नैन, कृष्ण मोर, सुरेन्द्र नगर पार्षद, राजू प्रजापत सहित अनेक कार्यकत्र्ता उपस्थित रहे।

Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी
Air Defense Systems: पाकिस्तान के मिसाइल हमले को एस 400 ने कैसे किया नाकाम? जानिए इस ताकतवर डिफेंस सिस्टम की कहानी

Back to top button