ताजा समाचारहरियाणा

Haryana Crime: हरियाणा में मां ने बेटे को उतारा मौत के घाट, फिर ली खुद की जान

Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद में मानवता और ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक मां ने अपने बेटे को जहर देकर मार दिया

Haryana: हरियाणा के फरीदाबाद में मानवता और ममता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। एक मां ने अपने बेटे को जहर देकर मार दिया। इसके बाद वह खुद भी फंदे पर लटक गई।

इस घटना की जानकारी तब हुई, जब एक पड़ोसी उसके घर में घुसा। कमरे में 2 शव पड़े थे। इसके बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लिया और उन्हें पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।

इसके बाद फोरेंसिक टीम ने मौके से सबूत जुटाए। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि महिला ने वारदात को कब अंजाम दिया। इसकी पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

पति की कोरोना काल में हो गई थी मौत

David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल
David Warner ने IPL में अनसोल्ड रहने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग और MLC में मचाया धमाल

पड़ोसियों ने बताया है कि महिला के पति की कोरोना काल में मौत हो चुकी है। वहीं, उसकी एक बेटी है, जिसकी शादी हो गई है। महिला घरों में काम कर बेटे को पाल रही थी। यह मामला फरीदाबाद की न्यू भारत कॉलोनी का है।

थाना खेड़ी के प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि कॉलोनी के एक घर में महिला ने फांसी लगा ली है। साथ ही उसके बेटे को भी जहर दिया गया है। इस जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

मौका-ए-वारदात को देखकर लग रहा है कि महिला स्टूल लगाकर टेबल पर चढ़ी होगी। इसके बाद उसने फंदा लगा लिया। वहीं, पास लगे बेड पर लड़के का शव पड़ा हुआ था। उसके मुंह से झाग निकलकर सूख गया था।

बेटी के बयान के बाद शुरू होगी जांच

Women's World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी
Women’s World Cup 2025 में तीन टीमों का सफर समाप्त! जाने पूरी जानकारी

अंदाजा है कि लड़के को जहर दिया गया है। यह दृश्य देखने के बाद फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया, जिसने सबूत जमा किए। इसके बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।

पुलिस ने बताय कि बेटी कुछ बयान देगी, तो कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया है कि मृतकों की पहचान विमला देवी और उनके 14 वर्षीय बेटे कृष्णा के रूप में हुई है। मूल रूप से ये उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे, लेकिन कुछ सालों से फरीदाबाद में किराए के मकान में रहते थे।

Back to top button