Haryana News: हरियाणा में हैवान बेटे ने पिता पर तेल छिड़ककर लगाई आग, आरोपी के खिलाफ FIR दर्ज

Haryana News: हरियाणा के जींद जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के लजवाना खुर्द गांव में एक हैवान बेटे ने अपने पिता पर तेल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में झुलसे व्यक्ति को गंभीर हालत में हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़ित पिता के बयान के आधार पर पुलिस ने आरोपी बेटे के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित सतबीर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 27 मार्च की रात उसका बड़ा बेटा अनिल उससे पैसे मांग रहा था। जब उसने इनकार किया तो अनिल ने उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसके छोटे बेटे दीपक ने किसी तरह उसे बचाया, लेकिन कुछ देर बाद अनिल फिर आया और सतबीर पर तेल छिड़ककर आग लगा दी।
छोटे बेटे ने बचाई जान
जानकारी के अनुसार आग की लपटों में घिरे सतबीर को उसके छोटे बेटे दीपक ने किसी तरह बचाया और तुरंत जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई रेफर कर दिया, लेकिन परिवार उसे हिसार के एक निजी अस्पताल में ले गया, जहां उसका इलाज जारी है।
केस दर्ज
जुलाना थाना पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर अनिल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।