ताजा समाचार

हरियाणा : ट्रेन में आग की झूठी सूचना से चली गई दो युवकों की जान

सत्य खबर, सोनीपत ।

सोनीपत में सचखंड एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के बाद भगदड़ मच गई। इसी बीच ट्रेन की चेन पुलिंग की गई। आनन फानन में लोग ट्रेन से उतरने लगे। इसी दौरान दूसरी लाइन पर आ रही ट्रेन की चपेट में 2 युवक आ गए। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

Delhi News: दिल्ली में नर्सिंग होम बना आग का गोला, पर समय रहते बची दर्जनों जानें
Delhi News: दिल्ली में नर्सिंग होम बना आग का गोला, पर समय रहते बची दर्जनों जानें

हादसा हरसाना रेलवे स्टेशन के पास हुआ और वहां पर खेतों में आग लगाई गई थी। इसका धुआं ट्रेन की तरफ आ रहा था। मृतकों में एक युवक की पहचान कैथल के पूंडरी के अंकुर के तौर पर हुई है। वह जागरण में भजन गायक का काम करता था। दूसरे मृतक की पहचान के प्रयास हो रहे हैं। राजकीय रेलवे पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। जीआरपी सोनीपत के एएसआई अजय के अनुसार सूचना मिली थी कि हरसाना के पास रेलवे लाइन पर शव पड़ा है। पुलिस टीम वहां पहुंची तो रेलवे लाइन पर दो युवकों के शव पड़े मिले। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर छानबीन की तो पता चला कि ट्रेन में आग की अफवाह से इनकी मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को दिल्ली से अंबाला की तरफ जा रही सचखंड एक्सप्रेस सोनीपत जिले के हरसाना रेलवे स्टेशन के पास पहुंची थी। वहां पर खेतों में फसल के अवशेष में आग लगी हुई थी। हवा के साथ इसका धुआं वहां से गुजर रही ट्रेन तक पहुंच गया।

IPL 2025: कौन सी टीमें करेंगी अब भिड़ंत? जानिए तारीख, समय और मैदान का पूरा शेड्यूल
IPL 2025: कौन सी टीमें करेंगी अब भिड़ंत? जानिए तारीख, समय और मैदान का पूरा शेड्यूल

इसी बीच लोगों ने शोर मचा दिया कि ट्रेन में आग लग गई है। इससे भगदड़ मच गई। यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन को रोक दिया। यात्रियों ने नीचे उतरना शुरू कर दिया। इसी बीच कुछ यात्री रॉन्ग साइड में उतर गए। इस दौरान 2 युवक दूसरी पटरी पर सामने से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। एक मृतक युवक (अंकुर) संचखंड एक्सप्रेस में औरंगाबाद से करनाल के लिए सवार हुआ था। जीआरपी ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक अस्पताल भेजा है। मामले में छानबीन जारी है।

Back to top button