Haryana : हरियाणा वालों के लिए खुशखबरी, CM सैनी आज करेंगे इस योजना का शुभारंभ
Haryana : हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की जा चुकी है। जिनका महत्वपूर्ण उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता मुहैया कराना है।

Haryana : हरियाणा सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की जा चुकी है। जिनका महत्वपूर्ण उद्देश्य वरिष्ठ नागरिकों को आर्थिक सहायता मुहैया कराना है। वहीं इसी बीच अब मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज यानी 23 मार्च दोपहर 12 बजे हरियाणा कला परिषद के सभागार से आबकारी एवं काराधान विभाग की एकमुश्त व्यवस्थापन योजना का शुभारंभ करेंगे।
इस दौरान मुख्यमंत्री बार एसोसिएशन, चार्टर्ड एकाउंटेंट और प्रदेश के व्यापारी वर्ग के प्रतिनिधियों से सीधा संवाद भी करेंगे। इस कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।
उपायुक्त नेहा सिंह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर पुलिस विभाग सुरक्षा व्यवस्था, नगर परिषद स्वच्छता, जनस्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग, हरियाणा कला परिषद के साथ-साथ अन्य विभाग अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।