किसान आंदोलन को लेकर हरियाणा सरकार ने की अब ये तैयारी
सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
किसान आंदोलन के दौरान हुई सरकारी सम्पति के नुकसान की भरपाई आंदोलनकारियों की सम्पति की कुर्की और बैंक खातों को सीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है. पंजाब से सटे हरियाणा के अंबाला की पुलिस ने किसान आंदोलन में शामिल KMM के सदस्य और BKU शहीद भगत सिंह के अध्यक्ष अमरजीत मोहड़ी के घर नोटिस भेजा है.
नोटिस में बताया गया है कि उग्र आंदोलन के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान की भरपाई उनकी संपत्ति से रिकवर करने की जाएगी. आपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए और कानून व्यवस्था कायम करने के लिए अंबाला पुलिस कार्रवाई करने जा रही है.
नजरबंद करने की तैयारी
अंबाला पुलिस ने एक्स पर जानकारी दी कि NSA के तहत किसान संगठनों के पदाधिकारियों को नजरबंद करने की तैयारी शुरू कर दी गई है. साथ ही आंदोलन के दौरान सरकारी सम्पत्ति के नुक़सान की भरपाई आंदोलनकारियों के बैंक खाते सीज़ कर और संपत्ति कुर्क कर की जाएगी.