राष्‍ट्रीय

Haryana : घर बैठे मतदान जानिए कब और किसके लिए

सत्य खबर चंडीगढ़ ।

हरियाणा विधानसभा आम चुनावों के लिए 5 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर होम वोटिंग का आज आखिरी दिन है। इस वोटिंग प्रक्रिया के तहत सूबे के 85 वर्ष से अधिक और दिव्यांग वोटर की होम वोटिंग की प्रक्रिया में शामिल होंगे। 85 वर्ष आयु से अधिक तथा दिव्यांगजन मतदाताओं द्वारा संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के पास आवेदन दिए गए थे। इसके बाद रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा प्रस्ताव देने पर 85 वर्ष से अधिक आयु के 9596 तथा 2600 दिव्यांग वोटरों को होम वोटिंग की सुविधा दी जा रही है।

हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में कुल 20,632 मतदान केंद्र बनाये गए हैं। इनमें से 144 आदर्श मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं। 115 मतदान केंद्र ऐसे हैं जो पूरी तरह से महिला कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे।

Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा
Asaduddin Owaisi: ओवैसी का पाकिस्तान पर बड़ा हमला! ऑपरेशन बुनयान अल-मर्सूस को बताया झूठा

इसके अलावा, 114 मतदान केंद्र यूथ कर्मचारियों तथा 87 मतदान केंद्र दिव्यांग कर्मचारियों द्वारा संचालित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन सभी केंद्रों की वेबकास्टिंग की जाएगी।

पंकज अग्रवाल ने कहा कि इन चुनावों के लिए रिजवर्ड ईवीएम सहित कुल 27,866 ईवीएम (बैलेट यूनिट) का उपयोग होगा। इसके साथ ही, 24,719 कंट्रोल यूनिट तथा 26,774 वीवीपैट मशीनों का उपयोग किया जाएगा। वीवीपैट में मतदाता अपने द्वारा दिए गए वोट को देख सकता है।

उन्होंने कहा कि चुनावों में सुरक्षा की दृष्टि से केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों की 225 कंपनियों की तैनाती की जा चुकी है। इसके अलावा, फ्लाइंग स्कवॉड की 500 टीमें तथा 461 स्टेट सरविलेंस टीमें भी तैनात हैं।

India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई
India Pakistan War: पाकिस्तान के बठिंडा एयरफील्ड को नष्ट करने का दावा झूठा साबित! PIB ने खोली सच्चाई

हरियाणा में लोकसभा चुनाव में पहली बार वोटरों को चुनाव आयोग शादी जैसा स्नेह निमंत्रण दिया गया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारीकी ओर से यह निमंत्रण सूबे के 50 लाख घरों में बांटा गया था। यह निमंत्रण पत्र लोगों को वोट डालने की याद दिलाने के लिए दिया गया था। सबसे अहम बात यह है कि इन्विटेशन पर जो भी वोटर वोट डालने के लिए जाएगा उसका पोलिंग बूथ में पोलिंग अधिकारी स्वागत भी किया था।

हर घर में इन विशेष निमंत्रण पत्र को बांटने की जिम्मेदारी बूथ लेवल अधिकारी को दी गई थी, जिन्होंने घर-घर जाकर और उनसे पोलिंग बूथ पर पहुंचने की अपील की थी।

Back to top button