राष्‍ट्रीय

Haryana : शोभा यात्रा में राधा.-कृष्ण व श्याम बाबा का मनमोहन भड़ाना ने लिया आशीर्वाद

सत्य खबर, समालखा ।
करुणामयी श्री राधा जी की रसोई के आयोजकों द्वारा राधा अष्टमी मनाई गई। जिसके तहत राधा पालकी भी निकाली गई। जिसमें मुख्य अतिथि बीजेपी से उम्मीदवार मनमोहन भड़ाना रहे। कार्यक्रम में पहुंचने पर मनमोहन भड़ाना का आयोजकों द्वारा फूल माला व पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया। वहीं मनमोहन भड़ाना ने पालकी में राधा जी व श्री श्याम बाबा के आगे माथा टेक आशीर्वाद लिया। मनमोहन भड़ाना पालकी को अपने कंधों पर रखकर श्रद्धालुओं के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि शहर में इस तरह के धार्मिक आयोजन का होना सराहनीय है। धार्मिक आयोजनों से युवाओं में भी धार्मिक प्रवृत्ति का वास होता है और प्रभु भक्ति करने का मौका मिलता है। उन्होंने युवाओं से आहवान किया कि इस तरह के कार्यक्रम में अवश्य हिस्सा लेना चाहिए और अपने जरूरी समय में से कुछ समय प्रभु भक्ति के लिए अवशय निकालना चाहिए। इस मौके पर प्रधान अशोक गर्ग, सचिव कपीश शर्मा,केशियर अजय गुप्ता, उपप्रधान विनोद मित्तल, रमेश गर्ग, पार्षद अजय शर्मा, सोनू, प्रियांशू गुप्ता, निशांत शर्मा, काकू शर्मा व स्नेह गर्ग आदि मौजूद थे।

वक्फ शासन में सुधार: समानता और पारदर्शिता की ओर एक कदम
वक्फ शासन में सुधार: समानता और पारदर्शिता की ओर एक कदम

जाति गणना से बदल जाएगी भारत की सामाजिक और राजनीतिक तस्वीर
जाति गणना से बदल जाएगी भारत की सामाजिक और राजनीतिक तस्वीर

Back to top button