हरियाणा

Haryana News : दुष्कर्म के मामले में समझौते के नाम पर 45 लाख वसूली का पर्दाफ ास, आरोपी गिरफ्तार

सत्य खबर, पानीपत ।

सीआईए वन पुलिस टीम ने दुष्कर्म के दर्ज एक मामले में समझौता करवाने के नाम पर 45 लाख रूपये की जबरन वसूली करने की वारदात का पटाक्षेप करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान नेमपाल निवासी काबड़ी के रूप में हुई है। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह आज प्रेसवार्ता में बताया कि गत दिनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने शिकायत देकर बताया था कि उसके भतीजों के खिलाफ 22 अक्तूबर को थाना पुराना औद्योगिक में नाबालिग का अपहर्ण कर सामुहिक दुष्कर्म व जान से मारने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज हुआ था।

 

मुकदमा दर्ज होने के 2-3 दिन बाद काबड़ी निवासी नेमपाल अपनी पत्नी के साथ उससे व उसके भाई से मिलकर कहने लगा वह मुकदमें में फैसला करवा देगा। जिसकी एवज में उन्हें पैसे देने पड़ेगे। उन्होंने कहा बच्चे बेकसूर हैं तो पैसे किस बात के दें। हमारी ईज्जत का हवाला देते हुए आरोपी कहने लगे सोशल मीडिया का जमाना है। आरोपी ने धमकी देते हुए कहा पैसे नहीं दिए तो तुम्हारें लडक़ों को जेल से निकलने नहीं देंगे और सजा करवाउंगा। डर के मारे उन्होंने पैसे देने की हां भर दी। आरोपी नेमपाल 31 अक्तूबर को गांव में एक प्रापर्टी डीलर के ऑफिस में आया और समझौते की एवज में 1 करोड़ रूपए की मांग की। वहीं 45 लाख रूपये में बात तय होने पर आरोपी उनसे 45 लाख रूपये ले गया। आरोपी नेमपाल अब फिर उनसे 5 लाख रूपये मांग रहा है। आरोपी धमकी दे रहा है की जब तक 5 लाख रूपये नहीं दोगे वह मुकदमा केंसिल नहीं करवाएंगा। इससे हमारा पूरा परिवार दशहत में है।

Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त
Liquor: हरियाणा के फतेहाबाद में पुलिस की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 लाख से ज्यादा का अवैध शराब जब्त

 

 

पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि व्यक्ति की शिकायत पर थाना पुराना औद्योगिक में अभियोग दर्ज कर मामले की जांच सीआईए वन पुलिस टीम को सौपी गई थी। सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप की टीम ने जांच कर मामले का पटाक्षेप करते हुए बुधवार देर शाम आरोपी नेमपाल को काबड़ी फ्लाई ओवर पुल के पास से काबू किया। पूछताछ में आरोपी ने मामले में समझौता करवाने के नाम पर जबरन वसूली करने की उक्त वारदात को अंजाम देने बारे स्वीकारा। वसूली गई 45 लाख रूपये की नगदी में से आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 40 लाख रूपये की नगदी बरामद की। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसने 5 लाख रूपए अपने उपर चढ़े कर्जे के चुका दिए। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपी नेमपाल का पहले भी आपराधिक रिकार्ड होना पाया गया है। आरोपी के खिलाफ अवैध शराब तस्करी, मारपीट, धोखाधड़ी, जानलेवा हमला व अपहरण का प्रयास करने मामले के कुल 13 अभियोग दर्ज हैं। इनमें 12 अभियोग पानीपत के थाना माडल टाउन, थाना पुराना औद्योगिक, थाना शहर में व 1 अभियोग यूपी के शामली जिला में दर्ज हैं।

 

KMP Expressway
KMP Expressway पर अब सफर करना होगा महंगा, टोल दरों में हुई बढ़ोत्तरी 

इनमें अधिकतर मामले न्यायालय में विचारीधीन हैं। जबरन वसूली गई नगदी में से आरोपी के कब्जे से बचे 40 लाख रूपये बरामद कर वीरवार को पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने कहा कि जिला में इस प्रकार की वारदातों को किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। किसी के साथ इस प्रकार से जबरन वसूली की जा रही है तो वह नि:संकोच पुलिस को बताए। आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Back to top button