हरियाणा

Haryana News : पूर्व मंत्री को मौजूदा विधायक ने दिया झटका, जानिए कैसे

सत्य खबर, हिसार ।

हरियाणा के पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता को भाजपा की तरफ से बड़ा झटका लगा। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कमल गुप्ता की अनुपस्थिति में 25 नवंबर को हिसार में उनके ड्रीम प्रोजेक्ट 68 करोड़ की लागत से बने सूर्यनगर रेलवे ओवर ब्रिज का उद्घाटन कर दिया।

 

इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ हिसार से निर्दलीय विधायक सावित्री जिंदल भी थीं। सावित्री जिंदल ने भाजपा से टिकट न मिलने पर बागी होकर कमल गुप्ता के सामने चुनाव लड़ा था। बताया गया है कि ROB के उद्घाटन को लेकर कमल गुप्ता को सूचना भी नहीं दी गई।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

 

कमल गुप्ता के मीडिया प्रभारी सुरेश धूपवाला ने बताया कि डॉ. कमल गुप्ता विदेश में होने के कारण मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में भाग नहीं ले सके। वे 3-4 दिन तक हिसार पहुंचेंगे। डॉ. कमल गुप्ता का हिसार के इन प्रोजेक्टों को लेकर भावानात्मक जुड़ाव है। उनके ही मार्गदर्शन में हिसार के प्रोजेक्ट सिरे चढ़े हैं। हालांकि, धूपवाला ने पार्टी के अंदर अंदरूनी खींचतान की बातों से इनकार किया।

 

 

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

पूर्व मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि यह हिसार की जनता का सपना था। अब जब सूर्यनगर ROB खुल गया है तो यह किसी सपने से कम नहीं है। शहर की जनता को यह बहुत बड़ा गिफ्ट है। इसके चालू होने के बाद अब वाहन चालक चंद मिनटों में ही जिंदल चौक से NH- 9 तक पहुंच जाएंगे। पैदल चलने वालों को भी बड़ा फायदा मिलेगा।

 

पूरे शहर की कनेक्टिविटी में बड़ा सुधार आएगा। इसके बनने से पूरे शहर के लोगों के साथ-साथ मुख्य रूप से सूर्य नगर, अर्बन एस्टेट टू, DC कॉलोनी, शिव नगर, विद्युत नगर, मॉडल टाउन, मिल गेट क्षेत्र, सेक्टर 1-4, सेक्टर 3-5 व रायपुर के लोगों को विशेष रूप से लाभ

Back to top button