हरियाणा

Haryana News : भगवान श्री विश्वकर्मा जी ने खोजे थे रोजगार देने के साधान : महीपाल ढांडा

सत्य खबर, पानीपत ।

जिला भर में आज भगवान श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस महोत्सव श्रद्धापूर्वक मनाया गया। जगह-जगह भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर भंडारे लगाए गए। जिसमें प्रात: हवन यज्ञ करने के बाद भगवान श्री विश्वकर्मा जी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी गई तत्पश्चात लंगर का आयोजन किया।

नूरवाला की हरि सिंह कॉलोनी स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा द्वारा श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस पर हवन यज्ञ किया गया। श्री विश्वकर्मा पूजा महोत्सव में प्रात:हवन यज्ञ पंडित हेमंत शुक्ला ने किया।

जिसमें मुख्य यजमान बिजेंद्र पांचाल सप्तनीक रहे। जबकि मुख्य अतिथि प्रदेश के शिक्षामंत्री महीपाल ढांडा एवं विशिष्ठ अतिथि भाजपा पानीपत ग्रामीण के प्रभारी सुलेख डिडवाड़ा रहे। अतिथियों का यहां पहुंचने पर आयोजकों द्वारा जहां फूल मालाओं से स्वागत किया गया वहीं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। यहां पर बोलते हुए मुख्य अतिथि महीपाल ढांडा ने कहा कि भगवान शिव के अवतार एवं ब्रह्मा जी के सातवें पुत्र विश्वकर्मा जी ने सृष्ठि का निर्माण किया। विश्वकर्मा जी पहले शिल्पकार व वास्तुकार हैं जिन्होंने रोजगार देने के साधन खोजे। आज भगवान विश्वकर्मा को समझने व जीवन में उतारने की आवश्यकता है। उनके द्वारा दिए गए ब्रह्म ज्ञान से ही आगे बढ़ा जा सकता है।

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान
Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

वहीं प्रसिद्व टीवी कलाकार मनोज पांचाल ने बाबा श्री विश्वकर्मा जी पर अपनी विशेष प्रस्तुति दी। वहीं आईटीबीपी में नियुक्त हुए सागर पुत्र जांगेंद्र पांचाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। सभा के प्रधान ईश्म पांचाल, तेलू राम पांचाल ,चेयरमैन विनोद पांचाल, संस्थापक सतपाल पांचाल बालू, राजकुमार माजरी, भूपेंद्र पांचाल, बिजेंद्र पांचाल, जितेंद्र पटवा, अंकुर प्रणामी, मौजी पांचाल, नीरज पांचाल, शिव कुमार, रतन जेहरा, मोहन लाल, डा.अनिल पांचाल, सुमित, विक्रम चौहान, कृष्ण शर्मा, राजेंद्र पांचाल भंड़ारी, मोहरसिंह सैनी, विनोद सैन, अनिल शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

 

श्री विश्वकर्मा पांचाल सभा ने मनाया श्री विश्वकर्मा पूजा दिवस

गोहाना रोड स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में पंडित नेतराम कौशिक द्वारा हवन यज्ञ कराया। ने की। सभा के पदाधिकारियों ने अतिथियों एवं सहयोगियों का फूल मालाओं एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। सभा के प्रधान रघुबीर धीमान ने कहा कि भगवान विश्वकर्मा ने सृष्टि का निर्माण किया है। आज उन्हीं की बदौलत हम उद्योग जगत में आगे बढ़ रहे हैं। जबसे उन्होंने भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना शुरू की है तब से उनके कारोबार में अपार वृद्वि हुई है। मुख्य यज्ञमान रहे सुनील धीमान सपत्नीक रहे। वहीं सम्मानित अतिथि के रूप में पांचाल समाज के जिलाध्यक्ष विपिन पांचाल, जांगिड़ ब्राह्मण महासभा के जिलाध्यक्ष सतबीर जांगड़ा, हुकम चंद धीमान, एसआई राजेश धीमान, उमेश धीमान रहे।                                                   

संत Rajinder Singh जी महाराज की पानीपत यात्रा ने लोगों के दिलों में आध्यात्मिक उत्साह को बढ़ाया
संत Rajinder Singh जी महाराज की पानीपत यात्रा ने लोगों के दिलों में आध्यात्मिक उत्साह को बढ़ाया

इस अवसर पर संरक्षक विनोद पांचाल, रोशन लाल धीमान, प्रधान रघुबीर धीमान, रमेश धीमान, राजकुमार पांचाल माजरी, रामकरण जांगड़ा,रामकुमार बापौली, जगदीश जांगड़ा, अनिल धीमान एडवोकेट, सुभाष जांगड़ा, अंतू राम धीमान, परमानंद धीमान, दिनेश धीमान, अजय जांगड़ा, राजेन्द्र भण्डारी, भीम सिंह धीमान, धर्मसिंह धीमान, सतबीर जांगड़ा, धीरज धीमान, संजय धीमान, ओमकार पांचाल, मा.ओम प्रकाश धीमान, सतीश पांचाल, प्रवीण पांचाल, कृष्ण बबैल, कमला धीमान,हरेंद्र धीमान व अंजली आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Back to top button