ताजा समाचारहरियाणा

Haryana News: गुरुग्राम में सड़क पर स्टंटबाजी करना 2 युवकों को पड़ा भारी, पुलिस ने लिया एक्शन

गुरुग्राम में सड़क पर स्टंट बाजी करना युवाओ में दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिससे सड़क दुर्घटनाएं में दिनों दिन इजाफा हो रहा है, ऐसे ही एक ताजा मामला बीते रोज सामने आया है जिसमें दो कार चालकों ने भरे बाजार में ही रेस का मैदान बना लिया।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम में सड़क पर स्टंट बाजी करना युवाओ में दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है। जिससे सड़क दुर्घटनाएं में दिनों दिन इजाफा हो रहा है, ऐसे ही एक ताजा मामला बीते रोज सामने आया है जिसमें दो कार चालकों ने भरे बाजार में ही रेस का मैदान बना लिया।

जिसमें स्टंट करते हुए दोनों कारों में एक ने सड़क किनारे से जा रही टाटा हैरियर कार को जोरदार टक्कर मार दी, जबकि दूसरा कार सवार कई अन्य वाहनों को टक्कर मारता हुआ भाग गया। इस हादसे में दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं तथा पांच गाड़ियो को भारी नूकसान हुआ।

शहर के सेक्टर 4 क्षेत्र में राधा कृष्ण मंदिर के सामने हुई यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस इसी फुटेज के आधार पर दोनों कार चलाने वालों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। उधर, हादसे में घायल दोनों महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस चौकी सैक्टर-4, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए में ब्रेजा व स्विफ्ट कार के चालकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की। आरोपियों की पहचान अंकित निवासी मकान नंबर-212 मोगा कॉलोनी नजदीक TV टॉवर बादशाहपुर, गुरुग्राम और शिव सुंदर निवासी मकान नंबर 192 नजदीक कृष्ण मंदिर गांव शिकोहपुर, गुरुग्राम के रूप में हुई। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Hisar Airport: हिसार एयरपोर्ट के संचालन के लिए मिला लाइसेंस, अयोध्या तक का सफर होगा आसान

आरोपियों से पुलिस पूछताछ में पता चला कि दोनों आरोपी आपस में दोस्त है और सेक्टर-4 में अपने एक अन्य दोस्त से मिलने आए थे। जब वे सेक्टर-4 जा रहे थे तो इनकी गाड़ी किसी अन्य गाड़ी से टच हो गई और ये घबरा गए, जिस कारण हड़बड़ाहट में इन्होंने गाड़ियों को भगा लिया और वारदात घटित हो गई। पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जा से दोनों गाड़िया (ब्रेजा व स्विफ्ट) बरामद की गई है। मामले की जांच पड़ताल जारी है।

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर 5 के रहने वाले सुनील कुमार ने बताया कि उसके पास HR-26EY-0154 नंबर की टाटा हैरियर गाड़ी है। उसकी पत्नी को सेक्टर 4 के राधा कृष्ण मंदिर जाना था। इसलिए वह शनिवार की शाम 4:15 बजे पत्नी को अपनी गाड़ी से लेकर मंदिर छोड़ने गया था।

जैसे ही वे मंदिर के पास पहुंचे तो इसी समय सामने से ब्रेजा (HR-26DP-0993) और स्विफ्ट (HR-26FK-6009) आती दिखाई दी। दोनों कारों को देख उसने अपनी कार की स्पीड कम कर मंदिर के निकट ओम साईं फ्लॉवर डेकोरेशन नामक दुकान के सामने सड़क किनारे लगानी शुरू कर दी।

सुनील कुमार ने आगे बताया कि ब्रेजा और स्विफ्ट कार सवारों में रेस लगी थी। दोनों की रफ्तार भी काफी तेज थी। इसी को देखते हुए उसने अपनी पत्नी को गाड़ी से उतरने से मना कर दिया। जैसे ही उसकी गाड़ी रुकी, तभी ब्रेजा ने गलत दिशा में आकर जोर से टक्कर मार दी। उनकी गाड़ी में टक्कर ड्राइवर सीट की ओर लगी।

Haryana News: हरियाणा में 10वीं-12वीं के इन स्टूडेंट्स का रुकेगा रिजल्ट, जानें वजह

अचानक हुए इस हादसे में उसकी पत्नी की चीख निकल गई। वह भी कुछ समझ नहीं पाया। टक्कर लगते ही उनकी गाड़ी का एयरबैग खुलने से जान बच गई, लेकिन पत्नी को अंदरूनी चोट आई है, जबकि गाड़ी लगभग पूरी खत्म है। वहीं ब्रेजा में सवार एक महिला को भी सिर पर गहरी चोट लगी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button