Haryana News : गुरुग्राम में भीषण आग लगने से 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख, पढ़े पूरी खबर

Haryana News : हरियाणा के गुरुग्राम में बसई चौक के पास मौजूद झुग्गियों में आज सुबह 6 बजे भीषण आग लग गई। भीषण आग की चपेट में आने से आसपास की 200 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर भेजी गई। करीब 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग लगने पर यहां रहने वाले लोग बाहर आ गए, इससे कोई जानी नुकसान नहीं हुआ। सेक्टर 37 फायर स्टेशन की ओर से बताया गया कि सुबह 6 बजे बसई चौक पर झुग्गियों में आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर यहां से दमकल विभाग की गाड़ियां भेजी गईं। आग काफी भीषण थी, इसलिए भीम नगर, उद्योग विहार फायर स्टेशन से भी दमकल गाड़ियों को बुलाना पड़ा।
करीब ढाई तीन घंटे के बाद सुबह पौने नौ बजे आग पर काबू पाया जा सका। आग को नियंत्रित करने के लिए तीनों फायर स्टेशनों से 15 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची। फायर स्टेशन ने बताया कि आग से कोई भी जानी नुकसान नहीं हुआ है।
झुग्गियों में रखा सामान जल गया। सुबह-सुबह तेज हवा चलने के कारण आग झुग्गियों में तेजी से फैल गई। हालांकि अभी आग लगने का कारण पता नहीं चल सका है।