Haryana News: हरियाणा में परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 5 पर्यवेक्षक हटाए, देखें लिस्ट
प्रदेशभर में आज सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)तथा डी.एल.एड. (रि-अपीयर) की परीक्षाएं नकल-रहित, सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्वक ढंग़ से संचालित हुई।

प्रदेशभर में आज सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय)तथा डी.एल.एड. (रि-अपीयर) की परीक्षाएं नकल-रहित, सुव्यवस्थित व शान्तिपूर्वक ढंग़ से संचालित हुई। गठित उडऩदस्तों द्वारा निरीक्षण के दौरान कुछ परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन के कुल 63 मामले दर्ज किए गए, जिसमें प्रतिरूपण के 02 मामले शामिल है।
परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही बरतने के कारण 05 पर्यवेक्षक कार्यभार मुक्त किए गए। सीनियर सैकेण्डरी (शैक्षिक/मुक्त विद्यालय) की इतिहास एवं जीव विज्ञान विषय की परीक्षा में 1,10,612 परीक्षार्थी तथा डी.एल.एड.(रि-अपीयर) की Proficiency & Pedagogy of Mathematics Education विषय की परीक्षा में 1346 छात्र-अध्यापक प्रविष्ट हुए।
बोर्ड अध्यक्ष प्रो०(डॉ०) पवन कुमार शर्मा ने बताया कि उनके स्वयं के उडऩदस्ते द्वारा जिला-हिसार के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा केन्द्र रा.क.व.मा.वि., हिसार-08, नजदीक सुशीला भवन पर नकल का 01 मामला पकड़ा।
शेष परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा नकल-रहित व शान्तिपूर्वक चल रही थी। उन्होंने बताया कि बोर्ड उपाध्यक्ष के उडऩदस्ते द्वारा जिला-भिवानी व हिसार के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा सुचारू रूप से चल रही थी।
उन्होंने बताया कि बोर्ड सचिव के उडऩदस्ते द्वारा जिला-सिरसा के परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया, जहां परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., डींग पर अनुचित साधन के 04 केस दर्ज किए। इस केन्द्र पर निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों के प्रश्र-पत्रों पर बहु-विकल्पीय प्रश्रों के उत्तरों पर निशान लगे हुए मिले तथा उत्तरों की पर्चियां भी पाई गई, जिन पर प्रश्र-पत्रों के कोड अंकित थे। उडऩदस्तें द्वारा डीवीआर को अपने कब्जे में ले लिया गया है, जांच की जा रही है।
इस केन्द्र पर आज हुए पेपर को रद्द कर दिया गया है और केन्द्र पर नियुक्त पूरे स्टाफ को रिलीव करते हुए नये स्टाफ की नियुक्ति की गई है। सचिव उडऩदस्ता द्वारा इसी केन्द्र पर नियुक्त पर्यवेक्षक श्री घनश्याम, ड्रांईग अध्यापक, रा.व.मा.वि., डींग व श्रीमती प्रियंका, पंजाबी अध्यापक, ब्राच मॉडल, व.मा.वि., नाथुसरी चोपटा, सिरसा को परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया।
उन्होंने आगे बताया कि उप-मण्डल अधिकारी (ना०), नांगल चौधरी (महेन्द्रगढ़) द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., गांवडी जाट से पर्यवेक्षक श्री कृष्ण कुमार, विज्ञान अध्यापक, पीएम श्री रा.व.मा.वि., नांगल दर्गु को एवं जिला शिक्षा अधिकारी चरखी-दादरी के उडऩदस्ते द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., रानीला में नियुक्त पर्यवेक्षक श्री गोकल चन्द, टीजीटी अध्यापक,सनराईज उच्च विद्यालय,सांवड को परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने के कारण परीक्षा ड्यूटी से कार्यभार मुक्त कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारी उडऩदस्ता चरखी-दादरी द्वारा परीक्षा केन्द्र रा.व.मा.वि., सांवड में निरीक्षण के दौरान कक्ष नं० 06 में पर्यवेक्षक की उपस्थिति में परीक्षार्थियों द्वारा सामुहिक नकल करते हुए पाए जाने के कारण पर्यवेक्षक सुश्री रितु, गणित अध्यापक, दिव्य ज्ञान दर्शन पब्लिक स्कूल, सांवड को केन्द्र अधीक्षक के माध्यम से परीक्षा ड्यूटी में लापरवाही पाए जाने पर कार्यभार मुक्त किया गया।
परीक्षा ड्यूटी में कौताही बरतने वालों के विरूद्ध नियमानुसार सख्त कार्यवाही करने हेतु शिक्षा विभाग को लिखा जा रहा है। उन्होंने बताया कि नकल पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेशभर में गठित अन्य उडऩदस्तों द्वारा अनुचित साधन प्रयोग के 58 मामले दर्ज किए।